धर्मशाला: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा श्रीनगर जाने से पहले हिमाचल प्रदेश पहुंचेगी. यह यात्रा जिला कांगड़ा के विधानसभा क्षेत्र इंदौरा से होकर गुजरेगी. भारत जोड़ो यात्रा में 20 हजार कार्यकर्ताओं को जुटाने का लक्ष्य रखा है. कांगड़ा जिले में 19 जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा पहुंचेगी. यात्रा को सफल बनाने के लिए कांग्रेस ने बैठकें शुरू कर दी हैं. इंदौरा में यह यात्रा 19 जनवरी को पहुंचेगी. इस यात्रा के साथ ही प्रदेश में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू होगा. इसके तहत हर एक विधानसभा क्षेत्र के हर घर तक राहुल गांधी का संदेश लेकर टीमें पहुंचेंगी. (Bharat Jodo Yatra congress) (Hath Se Hath Jodo Yatra)
30 जनवरी को श्रीनगर में होगी यात्रा खत्म: भारत जोड़ो यात्रा 30 जनवरी को श्रीनगर में खत्म होगी. इस बीच कांग्रेस ने राहुल गांधी की सोच को जनता तक पहुंचाने के लिए हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की रणनीति बनाना शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि प्रदेश के 40 कांग्रेस विधायकों ने राहुल गांधी के समक्ष भारत जोड़ो यात्रा को लेकर प्रस्ताव रखा था. विधायकों के आग्रह को राहुल गांधी ने स्वीकार किया है. (Bharat Jodo Yatra Himachal Pradesh)
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व हिमाचल कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त, प्रोटेम स्पीकर चंद्र कुमार व विधायक मलेंद्र राजन की मौजूदगी में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई है. इस दौरान भारत जोड़ो यात्रा पर चर्चा हुई है. उत्तर प्रदेश होते हुए यह यात्रा पठानकोट पहुंचेगी. भारत जोड़ो यात्रा जिला कांगड़ा से होकर गुजरेगी. इसे लेकर तैयारियां की जाएंगी. 20 हजार के करीब कार्यकर्ता इस यात्रा में शामिल होंगे. 26 जनवरी से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू किया जाएगा. इसके लिए विधानसभा स्तर पर नियुक्तियां होंगी और राहुल गांधी का संदेश लेकर हर घर तक जाएंगे.