धर्मशाला: कांगड़ा के लोक निर्माण विश्राम गृह में गत दिवस आयोजित बीजेपी नेताओं की बैठक पर पार्टी में घमासान मच गया है. बैठक में शामिल सांसद समेत अन्य नेताओं के खिलाफ बीजेपी के ही विधायकों व पदाधिकारियों ने मोर्चा खोलते हुए इसकी शिकायत बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नडडा से बैठक में शामिल नेताओं पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है. बीजेपी नेताओं ने कहा कि उक्त बागी नेताओं ने किस-किस नेता को फोन पर बैठक में आने के लिए दबाव डाला, उसकी भी सारी जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को भेज दी गई है.
बीजेपी नेताओं ने कहा कि सांसद किशन कपूर और पूर्व मंत्री रविंद्र रवि को एक बार नहीं कई बार पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया और वह तीन-तीन बार प्रदेश मंत्रिमंडल में शामिल भी किए हैं, लेकिन इसके बावजूद कोरोना संकट की घड़ी में पार्टी के खिलाफ विद्रोह का बिगुल बजा कर उन्होंने यह प्रमाणित कर दिया है कि वो पार्टी की विचारधारा से नहीं बल्कि स्वार्थ की भावना से जुड़े थे.
इन नेताओं ने लगाए आरोप
जिला कांगड़ा बीजेपी अध्यक्ष चंद्रभूषण नाग, प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता उमेश दत्त, विधायक राकेश पठानिया, विक्रम जरियाल, अरुण मेहरा, विशाल नैहरिया, मुल्ख राज प्रेमी, अर्जुन सिंह, रीता धीमान, पवन नैयर, जिया लाल, रविंद्र धीमान व चंबा जिला के पूर्व अध्यक्ष डीएस ठाकुर, संगठनात्मक जिला कांगड़ा महामंत्री सचिन शर्मा, महामंत्री रमेश बराड़ ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को भेजे गए पत्र में यह मांग की है कि इन नेताओं के खिलाफ तुरंत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए.