हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ा में नहीं हो रहा होम क्वारंटाइन का पालन, कोरोना संक्रमितों का बढ़ रहा आंकड़ा - corona cases in kangra

कांगड़ा जिले में होम क्वारंटाइन का पालन नहीं होने को लेकर सीएओ ने चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा लोग सावधानियां कम बरत रहे इसलिए आंकड़ा बढ़ रहा है. नूरपुर उपमंडल के पंजेहड़ा गांव में एक साथ संक्रमित 34 मरीजों की प्रशासन जानकारी जुटा रहा है.

Home quarantine is not being done in Kangra
होम क्वारंटाइन का पालन नहीं

By

Published : Aug 19, 2020, 8:58 PM IST

धर्मशाला: प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. जिला कांगड़ा में कोविड-19 के चलते ऐसे मामले भी सामने आ रहे हैं, जिनमें होम क्वारंटाइन किए गए व्यक्ति नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. जिससे पूरा परिवार और आस-पड़ोस के लोग भी संक्रमित हो गए हैं. वहीं, लोग अब सावधानियां भी कम बरतने लगे हैं. जिससे कि संक्रमण का खतरा अब और ज्यादा बढ़ गया है.

यह बात सीएमओ डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बुधवार को प्रेसवार्ता में कही. सीएमओ ने कहा कि कांगड़ा जिले के नूरपुर उपमंडल के पंजेहड़ा गांव में एक साथ संक्रमित 34 मरीजों की प्रशासन जानकारी जुटा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार संक्रमित मरीजों के समारोह में शामिल होने के बाद वायरस की चपेट में अन्य लोग आए हैं.

वीडियो.
इस समारोह में लोग संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए थे, जिससे यह आंकड़ा बढ़ा. सीएमओ ने कहा कि पहले पंजेहड़ा में 3 संक्रमित मरीज ही सामने आए थे. इनके संपर्क में आए 70 लोगों की पहचान करके उनके टेस्ट लिए गए हैं, जिनमें से 29 लोगों की सैंपल रिपोर्ट पॉजटिव आई है. सीएमओ ने कहा कि अब इनके संपर्क में आए लोगों की पहचान की गई, आगामी 2-3 दिनों में सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details