हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM सुक्खू की जन आभार रैली आज, धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम से जताएंगे कांगड़ा का आभार

धर्मशाला के तपोवन में होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले तपोवन के समीप जोरावर स्टेडियम (Sukhvinder Singh Sukhu Jan Aabhar Rally) में कांग्रेस द्वारा आज आभार रैली का आयोजन किया जाएगा. इस रैली में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कांगड़ा जिले में प्रचंड बहुमत के लिए कांगड़ा की जनता का आभार जताएंगे.

Sukhvinder Singh Sukhu Jan Aabhar Rally
Sukhvinder Singh Sukhu Jan Aabhar Rally

By

Published : Jan 2, 2023, 10:01 PM IST

Updated : Jan 3, 2023, 6:02 AM IST

धर्मशाला: मुख्यमंत्री बनने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू आज पहली बार कांगड़ा के दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम (Sukhvinder Singh Sukhu Jan Aabhar Rally) में कांग्रेस द्वारा आभार रैली का आयोजन किया जाएगा. इस विशाल जन आभार रैली में मुख्यमंत्री कांगड़ा की जनता का विधानसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत के लिए आभार जताएंगे. जन आभार रैली में मुख्यमंत्री के साथ उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला, सह प्रभारी संजय दत्त, प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, कांग्रेस के सभी 40 विधायक, कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता और जिला कांगड़ा से करीब 15 हजार लोग उपस्थित रहेंगे.(CM Sukhvinder singh sukhu rally in Dharamshala).

धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के स्वागत को लेकर कांगड़ा की जनता बेहद उत्सुक है. मुख्यमंत्री प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद पहली बार कांगड़ा आ रहे हैं. धर्मशाला में आभार रैली बहुत भव्य होगी. उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा के सभी 15 ब्लॉकों से जन आभार रैली में 15 हजार लोग धर्मशाला पहुंच रहे हैं. रैली के सफल आयोजन के लिए ब्लॉक स्तर पर बैठकें की गई हैं. प्रशासन को सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दे दिए हैं. आभार रैली सुबह 11:30 बजे शुरू होगी और 2:30 बजे तक चलेगी. मुख्यमंत्री सुबह दिल्ली से धर्मशाला पहुंचेंगे.

भाजपा और कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी आज :चार से छह जनवरी तक चलने वाले शीतकालीन सत्र से पहले मंगलवार शाम को कांग्रेस और भाजपा की विधायक दल की बैठक होगी. इसमें दोनों दल आगामी विस सत्र के लिए रणनीति बनाएंगे. कांग्रेस विधायक दल की बैठक शाम 7 बजे सर्किट हाउस में होगी, जबकि भाजपा विधायक दल की बैठक शाम 7 बजे निजी होटल में होगी. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर बैठक की अध्यक्षता करेंगे.

ये भी पढ़ें:कांगड़ा को सरकार में मिल सकती है बड़ी भूमिका, विधायक सुधीर शर्मा ने दिए संकेत

Last Updated : Jan 3, 2023, 6:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details