हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM Sukhu Visit Kangra: कांगड़ा में आपदा प्रभावित इलाकों का सीएम ने किया दौरा, चन्द्रौण स्कूल के लिए मुख्यमंत्री ने की बड़ी घोषणा

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांगड़ा जिले में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और नुकसान का जायजा लिया. सीएम ने आपदा प्रभावितों की परेशानियों को सुना और उन्हें मदद का आश्वासन दिया. इसके अलावा सीएम ने राजकीय माध्यमिक स्कूल चन्द्रौण को अपग्रेड करने की घोषणा की. (CM Sukhu Visit Disaster Affected Area in Kangra) (CM Sukhu Visit Kangra)

CM Sukhu Visit Disaster Affected Area in Kangra
सीएम सुक्खू ने आपदा प्रभावित इलाकों में नुकसान का लिया जायजा

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 7, 2023, 8:28 AM IST

Updated : Sep 7, 2023, 9:01 AM IST

सीएम सुक्खू ने आपदा प्रभावित इलाकों में नुकसान का लिया जायजा

धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कांगड़ा जिले के दौरे पर मौजूद रहे. इस दौरान सीएम ने कांगड़ा में जयसिंहपुर और सुलह विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया और राहत व पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की. सीएम ने जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के नेत्रु गांव में प्रभावित परिवारों से बातचीत की. नेत्रु गांव में बरसाती आफत से कई मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं. मुख्यमंत्री ने इन परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया.

सीएम सुक्खू ने कांगडा में आपदा प्रभावित इलाकों का किया दौरा

आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा: वहीं, देहरू और कोसरी गांव में पहाड़ी में दरार आ गई है, जिसके कारण काफी नुकसान हुआ है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यहां पर नुकसान का जायजा लिया और जिला प्रशासन को प्रभावित परिवारों के लिए भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए. सीएम ने राजकीय माध्यमिक स्कूल चन्द्रौण में डंगा ढहने से हुए नुकसान का जायजा लिया और इसकी मरम्मत के निर्देश दिए. सीएम ने राजकीय माध्यमिक स्कूल चन्द्रौण को अगले शैक्षणिक सत्र से उच्च स्कूल में अपग्रेड करने की घोषणा भी की.

कांगड़ा में बरसाती आफत का कहर

प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान का लिया जायजा: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सियारा कुडाणा में भारी बारिश और लैंडस्लाइड से हुए नुकसान का जायजा लिया. सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सभी जिलों के डीसी को ग्राम पंचायतों में वार्ड नंबर आधार पर आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित करने के निर्देश दिए हैं. इससे प्रभावित प्रदेश सरकार द्वारा बढ़ाई गई मुआवजा राशि का लाभ उठा पाएंगे. जिससे आपदा प्रभावितों को बड़ी राहत मिलेगी.

त्रु गांव में भारी बारिश से मकान क्षतिग्रस्त

सीएम का प्रभावितों को आश्वासन: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार ने आपदा प्रभावितों के लिए विशेष राहत पैकेज तैयार किया है. जिसमें आपदा प्रभावितों के लिए मुआवजा राशि को बढ़ाया गया है. सीएम ने आपदा प्रभावित परिवारों को आश्वासन दिया है कि प्रदेश सरकार उनकी हर तरह से सहायता करेगी. सीएम ने कहा कि पहले के समय में पक्के मकान के आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने पर 12,500 रुपये और कच्चे मकान के आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने के 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती थी. प्रदेश सरकार ने इस भीषण त्रासदी को देखते हुए इस राशि को बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया है.

सीएम सुक्खू का कांगडा दौरा

पपरोला पुल का निरीक्षण:इसके अलावा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने न्यूगल खड्ड में भारी बाढ़ के कारण पपरोला पुल को हुए नुकसान का निरीक्षण किया. उन्होंने स्थानीय लोगों की मांग पर पीडब्ल्यूडी को इस जगह पर नया पुल बनाने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढे़ं:HRTC Help Desk: एचआरटीसी ने शुरू किया हेल्पडेस्क, 24 घंटे लोग बसों की कर सकेंगे शिकायत

Last Updated : Sep 7, 2023, 9:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details