हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अनिल शर्मा रास्ते में मिले थे, लेकिन जब हम मंच पर पहुंचे तो वो वहां नहीं थे- जयराम ठाकुर - Anil sharma

सीएम ने कहा कि अनिल शर्मा ने रास्ते में एक जगह हमारा स्वागत भी किया और उन्हें जानकारी मिली कि अनिल शर्मा मंच पर गए थे, लेकिन जब वे मंच पर पहुंचे तो अनिल शर्मा मंच पर मौजूद नहीं थे.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

By

Published : Jun 6, 2019, 5:47 PM IST

धर्मशालाः अनिल शर्मा को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने जल्द फैसला लेने की बात कही है. वहीं बुधवार को बीजेपी की आभार रैली में अनिल शर्मा को कुर्सी ना मिलने को लेकर भी राजनीतिक गलियारों में चर्चा हो रही है. वहीं सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि जब वो मंच पर पहुंचे तो अनिल शर्मा वहां नहीं थे.

बता दें लोकसभा चुनाव के दौरान बेटे आश्रय शर्मा ने और पिता पंडित सुखराम के कांग्रेस में शामिल होने के बाद अनिल शर्मा ने इन चुनावों में न तो भाजपा के लिए प्रचार किया न ही बेटे आश्रय शर्मा के लिए. चुनाव के दौरान ही जयराम सरकार में मिले मंत्रीपद से अनिल शर्मा ने इस्तीफा दे दिया था, लेकिन वो अभी भी भाजपा के विधायक हैं और खबर है कि बुधवार को मंडी में हुई भाजपा की आभार रैली में विधायक अनिल शर्मा पहुंचे थे, लेकिन मंच पर कुर्सी न मिलने पर वापस घर लौट गए.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

कांगड़ा दौरे पर पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर से अनिल शर्मा के बारे में पूछा गया कि उनको मंच पर बैठने के लिए जगह नहीं मिली तो इस पर उन्होंने कहा कि अनिल शर्मा ने रास्ते में एक जगह हमारा स्वागत भी किया और उन्हें जानकारी मिली कि अनिल शर्मा मंच पर गए थे, लेकिन जब वे मंच पर पहुंचे तो अनिल शर्मा मंच पर मौजूद नहीं थे.

धर्मशाला उप चुनावों में महिला उम्मीदवारी को लेकर जयराम ठाकुर ने कहा कि सारी चीजें खुली हैं और उन्होंने कहा कि पहले भी खुले मन से काम किया और अब भी खुले मन से काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details