हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में कब खुलेंगे मंदिर-स्कूल, जानिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोले सीएम

कांगड़ा दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने धर्मशाला में प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश में मंदिर खुलने की स्थिति को लेकर कहा कि हमारा प्रयास है कि एसओपी बनाकर मंदिर खोले जाएंगे. वहीं, सीएम जयराम ने विपक्ष को घेरेते हुए कहा कि माइक के सामने कुछ लोग ऐसे मगर्दर्शन करते हैं, जैसे वह कई पीढ़ियों से कोरोना से लड़ाई लड़ रहे हों.

cm jairam thakur
cm jairam thakur

By

Published : Aug 8, 2020, 3:39 PM IST

धर्मशाला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हमारा प्रयास है कि एसओपी बनाकर मंदिर खोले जाएं. वहीं, सीएम जयराम ने विपक्ष को घेरेते हुए कहा कि माइक के सामने कुछ लोग ऐसे मगर्दर्शन करते हैं, जैसे वह कई पीढ़ियों से कोरोना से लड़ाई लड़ रहे हों.

इस दौर में राजनीति से आगे बढ़कर विपक्ष को सोचना चाहिए. कोरोना के इस काल से निपटने का अनुभव किसी को नहीं था. कई बार बहुत अजीब लगता है जब कुछ लोग माइक पर खड़े होकर हमारा मार्गदर्शन करने के लिए शुरू हो जाते हैं. तब लगता है कि पता नहीं इन्होंने कितनी पीढ़ियों से कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ी है. पड़ोसी राज्यों के हालात तो हम देख ही सकते हैं. इस वक्त विपक्ष को लड़ाई की जगह एक जुट होकर काम करना चाहिए.

वीडियो

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार दोबारा दिए गए सुझाव को लेकर कहा कि मैं उनके सुझाव का स्वागत करता हूं. इस वक्त लापरवाही करने का वक्त नहीं है. उन्होंने कहा कि कुछ जगह में जहां लापरवाही सामने आई, वहां हमने सख्ती भी बरती है. पूरे प्रयास के साथ सावधानी के साथ हम कार्यक्रम कर रहे हैं.

वहीं, प्रदेश में मंदिरों को खोलने को लेकर कहा कि अब हम आगे बढ़ रहे हैं. अब स्कूल और मंदिर और कॉलेज खोलने का फैसला लिया जाएगा. अगर आगे भी मामले बढ़ते हैं, तो ऐसे में अगस्त महीने का इंतजार करेंगे. साथ ही एसओपी के तहत ही मंदिर खोले जाएंगे.

पढ़ें:कोरोनाकाल में हिमाचल को हुआ 30 हजार करोड़ का नुकसान: सीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details