हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीएम ने जयराम ने कर दी 'भविष्यवाणी'! कहा: दोनों उपचुनावों में इसलिए मिलेगी जीत - ग्लोबल इन्वेस्टर मीट ऐतिहासिक इवेंट

ग्लोबल इन्वेस्टर मीट का आयोजन धर्मशाला में किया जाएगा. जिसकी तैयारी शुरू हो चुकी है. इन्वेस्टमेंट मीट का उद्देश्य हर सेक्टर में इन्वेस्टमेंट लाना है .

सीएम ने धर्मशाला व पच्छाद में जीत का किया दावा

By

Published : Oct 12, 2019, 3:31 PM IST

धर्मशाला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में पिछले दो वर्षों से जो भाजपा की जीत का क्रम चल रहा है. जीत के इस कार्यक्रम को विधानसभा के उपचुनावों में भी जारी रखा जाएगा. धर्मशाला में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि धर्मशाला व पच्छाद की दोनों सीटें भाजपा के पास थीं और जिस तरह के रुझान नजर आ रहे हैं, उससे ये सीटें भाजपा के पास रहेंगी.

वीडियो

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर मीट ऐतिहासिक इवेंट होगा. उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर मीट के शुभारंभ अवसर पर पीएम मोदी और कनक्लूड में गृह मंत्री अमित शाह आएंगे. वहीं, चंडीगढ़ में सरकारी गाड़ी से वन मंत्री गोबिंद सिंह ठाकुर की पत्नी के पर्स से ढाई लाख रुपए चोरी होने के मामले पर सीएम ने कहा कि मामले को लेकर एफआईआर दर्ज करवाई गई है. उन्होंने कहा कि इस मामले को राजनीतिक दृष्टि से इतना तूल देना उचित नहीं है.

सभी राज्यों में सरकार के संसाधनों के अतिरिक्त विकास के लिए प्राइवेट सेक्टर की इन्वेस्टमेंट को आकर्षित करने की कोशिश की जा रही है. कई राज्यों ने इनसाइजेवल इन्वेस्टमेंट को आकर्षित करने के बाद प्रदेश के विकास में उसमें गति देने में सफलता हासिल की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details