हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बीड़-बिलिंग को साहसिक खेलों के लिए किया जाएगा विकसित, बैजनाथवासियों को करोड़ों की सौगातें - हिमाचल न्यूज

सीएम जयराम ठाकुर ने बुधवार को बैजनाथ दौरे के दौरान क्षेत्रवासियों को करोड़ों की सौगातें दीं. विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 50 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया गया है.

बैजनाथ में सीएम जयराम
CM Jairam in Baijhnath

By

Published : Feb 12, 2020, 6:32 PM IST

धर्मशाला:'नई राहें नई मंजिलें' योजना के तहत एशिया विकास बैंक की सहायता से कांगड़ा जिला के बीड़-बिलिंग को पर्यटन की दृष्टि से साहसिक खेल स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. क्षेत्र के लोगों को लाभान्वित करने के लिए बैजनाथ में जल शक्ति मंडल भी खोला जाएगा.

इसकी जानकारी सीएम जयराम ठाकुर ने बुधवार को कांगड़ा के बैजनाथ दौरे के दौरान कही. विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा उन्होंने 50 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया.

तीन जल आपूर्ति योजनाओं का शिलान्यास किया गया है, जिससे लोगों को घर-द्वार पेयजल की आपूर्ति होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बीते दो सालों में अभूतपूर्व विकास हुआ है, जो प्रदेशवासियों के स्नेह के कारण संभव हो पाया है.

धर्मशाला और पच्छाद विधानसभा क्षेत्रों के उप-चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने बड़े अंतर से जीत हासिल की. वहीं, धर्मशाला सीट से कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत तक जब्त हो गई. मुख्यमंत्री ने कहा कि ये कांगड़ा जिला का सौभाग्य है कि भारत के प्रधानमंत्री और विश्व के सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के नेता नरेंद्र मोदी ने पिछले दो वर्षों में दो बार यहां का दौरा किया है.

प्रदेश में निवेश के वातावरण की गारंटी देते हुए प्रधानमंत्री ने धर्मशाला में इन्वेटर्स मीट के दौरान निवेशकों से हिमाचल में निवेश करने का आह्वान किया था. उन्होंने कहा कि ये अचरज की बात है कि इसके बावजूद भी विपक्ष के नेता प्रदेश के हितों की अनदेखी का आरोप सरकार पर लगा रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के आयुर्वेदिक कॉलेज पपरोला को एम्ज स्तर के अस्पताल में स्तरोन्नत करने के लिए भारत सरकार को पत्र लिखा है. सीएम ने पपरोला आयुर्वेदिक कॉलेज के सभागार के निर्माण के लिए 1.50 करोड़ रुपये देने की घोषणा की. उन्होंने बीड़ में पुलिस चौकी खोलने की भी घोषणा की.

इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने 3.26 करोड़ रुपये से स्तरोन्नत किए जाने वाले शीतला से साकरी सड़क के कार्य का भूमि पूजन किया. उन्होंने 3.51 करोड़ रुपये से बनने वाली नोहरा चकोल जलापूर्ति योजना, 9.52 करोड़ से साकरी में बनने वाली आईटीआई और 6.88 करोड़ रुपये से बनने वाली धनग जलापूर्ति योजना की आधारशिला रखी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details