हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CCTV कैमरा रखेगा परिक्षाओं में नकलचियों पर नजर, बोर्ड LIVE देखेगा हर सेंटर की गतिविधि - CCTV cameras will be tested

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं इस बार सौ फीसदी सीसीटीवी की निगरानी में होंगी. यह दावा स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने किया है.

CCTV cameras will be tested
सीसीटीवी की निगरानी में होगी बोर्ड परीक्षा

By

Published : Mar 3, 2020, 11:11 AM IST

धर्मशाला :हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं इस बार सीसीटीवी की निगरानी में होंगी. यह दावा स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने किया है. डॉ. सोनी ने कहा कि सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से बोर्ड मुख्यालय पर परीक्षाओं के संचालन को लाइव देखा जा सकेगा. इसके लिए बोर्ड मुख्यालय में वर्चुअल वॉल तैयार हो गई है. वर्चुअल वॉल में परीक्षा केंद्रों पर नजर रखी जाएगी. परीक्षा केंद्र में कुछ गड़बड़ी नजर आने पर फोन पर सूचित किया जाएगा. स्थिति के अनुसार एक्शन लिया जाएगा.

यही नहीं इस बार सीसीटीवी का बैकअप रखने के लिए एक शिक्षक को टेक्निकल इनविजलेटर का दायित्व भी दिया जाएगा. यह सब प्रक्रिया स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा वार्षिक परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए अपनाई जा रही है. बता दें कि गत वर्ष आयोजित बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं में सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी की व्यवस्था सुनिश्चित नहीं हो पाई थी, लेकिन इस मर्तबा बोर्ड ने सौ फीसदी परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में करवाने का निर्णय लिया है. परीक्षा केंद्रों में फ्लाइंग आग्रहपूर्वक जाएगी, जिससे स्टूडेंटस में हड़कंप न मचे.

वीडियो

एडीएम को फ्लाइंग का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. इसके अतिरिक्त एसडीएम की अध्यक्षता में उपमंडल स्तर पर फ्लाइंग टीम होगी. वहीं वाइस प्रिंसिपल की अध्यक्षता में भी एक अलग से फ्लाइंग दस्ता होगा. किसी भी सेंटर में 2 ही फ्लाइंग जाएंगी. बोर्ड की भी अलग से फ्लाइंग होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details