धर्मशाला:राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य इंजीनियर तरूण कुमार ने बताया कि 4 मार्च 2021 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में बद्दी की प्रतिष्ठित दवा कंपनी डॉ. रेड्डी लैबोरेट्रीज लिमिटड द्वारा साक्षात्कार लिए जाएंगे.
उन्होंने बताया कि जिन अभ्यार्थियों ने वर्ष 2020 में मेडिकल या नॉन मेडिकल में प्लस टू पास हैं और आयु 18 से 20 वर्ष के बीच है. उन छात्र-छात्राओं के लिए कम्पनी द्वारा पढ़ाई के साथ-साथ नौकरी करने का अवसर प्रदान किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि चयनित होने पर जहां कम्पनी अभ्यार्थियों को नौकरी देगी, वहीं कंपनी द्वारा प्रायोजित चितकारा विश्वविद्यालय से फार्मास्यूटिकल साइंसेज में बी.एस.सी. डिग्री भी प्राप्त कर पाएंगे. उन्होंने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को तीन कार्यशील पारियों (एबीसी) के साथ संचालन में तैनात किया जाएगा और उनके लिए 2 साल का छात्रावास रहना और कम्पनी प्रायोजित स्नातक होना अनिवार्य है.उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा 25 पद भरे जाएंगे.
प्लस टू में 60 प्रतिशत अंक
प्रधानाचार्य ने बताया कि इस कैंपस साक्षात्कार में वे युवक-युवतियां भाग ले सकते हैं जिनका जन्म 1 मार्च 2001 और 1 मार्च 2003 के बीच हुआ हो और जिन्होंने प्लस टू की परीक्षा 60 प्रतिशत अंकों के साथ मेडिकल या नॉन मेडिकल में वर्ष 2020 में पास की हो और जो हिन्दी और इंग्लिश पढ़ना, लिखना और बोलना जानता हो.