कांगड़ा: जिले के पालमपुर में बस और कार में जोरदार भिड़ंत हुई. जानकारी के अनुसार कार कांगड़ा की तरफ जा रहा थी और बस कांगड़ा से पालमपुर की ओर जा रही थी.
बताया जा रहा है कि कार के आगे साइकिल चल रही थी. कार चालक साइकिल को बचाने के लिए अचानक ब्रेक लगाई, जिस कारण कार अनियंत्रित होकर बस से टकरा गई. इस घटना में बड़ी बात यह रही कि किसी को कोई गंभीर चोटें नहीं आई है.
पालमपुर में बस और कार की टक्कर, बाल-बाल बची चालक की जान - accident due to cycle
बस और कार में टक्कर, साइकिल के आगे आने से हुई टक्कर,बाल-बाल बची चालक की जान.
बस और कार में टक्कर
कार चालक को मामूली चोटें आई हैं. मिली जानकारी के अनुसार कार सवार जयसिंहपुर का रहने वाला है. स्थानीय लोगों की मदद से कार चालक को पालमपुर अस्पताल पहुंचाया गया है.
भवारना थाना के एसएचओ योगेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस टीम मौके पर गई है. दोनों पक्षों के बीच का मामला सुलझा लिया गया है.