हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाले में लुढ़की एचआरटीसी की बस, 5 लोग गंभीर रूप से घायल... 1 की हालत नाजुक

पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर धर्मशाला से पठानकोट की तरफ जा रही हिमाचल परिवहन निगम की बस एचपी 68-6386 सोमवार 35 मील के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने निकट अस्पताल पहुंचाया, जिनमें से एक की हालत अति गंभीर बताई जा रही है.

Bus accidents in Kangra
फोटो

By

Published : Feb 8, 2021, 4:39 PM IST

Updated : Feb 8, 2021, 7:52 PM IST

कांगड़ा: पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर धर्मशाला से पठानकोट की तरफ जा रही हिमाचल परिवहन निगम की बस एचपी 68-6386 सोमवार 35 मील के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

जानकारी मिली है कि सामने से आ रही कार को बचाते हुए बस नीचे नाले में लुढ़क गई.उस समय बस में करीब 27 सवारियां बैठी थी, जिसमें से 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने निकट अस्पताल पहुंचाया, जिनमें से एक की हालत अति गंभीर बताई जा रही है. इसे उपचार के लिए टांडा मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया है. वहीं, इस हादसे में बस ड्राइवर को भी मामूली चोटें आई हैं और कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.

पंचायत प्रधान सिहवां अजय बबली व स्थानीय लोगों की मदद से सभी सवारियों को बस से बाहर निकाला. पुलिस ने मौके पहुंच कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ेंः-उत्तराखंड की त्रासदी ने याद दिलाई किन्नौर के सतलुज त्रासदी की याद, DC ने लोगों से की ये अपील

Last Updated : Feb 8, 2021, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details