हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

टविटर पर यामी गौतम के हिमाचली होने पर उठे सवाल, यामी ने पहाड़ी में टविट कर दिया ये जवाब

यामी ने कहा है, 'मेरी जन्मभूमि हिमाचल, कर्मभूमि मुम्बई और परवरिश चंडीगढ़ की है'. आगे हिमाचल की इन्वेस्टर्स मीट की ब्रांड एंबेसडर होने के कारण इस आयोजन में आने को लेकर उन्होंने पहाड़ी में लिखा है 'तुहां निश्चिंत रेहा, मैं आयादी (आप निश्चिंत रहें, मैं आ रही हूं).

बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम का ट्वीट

By

Published : Nov 4, 2019, 1:38 PM IST

धर्मशाला:ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट को लेकर जहां प्रदेश सरकार तैयारियों को लेकर जोरों शोरों से जुटी हुई है. वहीं, इस इन्वेस्टर्स मीट में बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम को ब्रांड एंबेसडर बनाया है. इसी बीच टविटर पर उनके हिमाचली होने पर सवाल खड़े हुए. एक टविटर हैंडल से उन्हें चंडीगढ़ का निवासी बताया. अभिनेत्री यामी गौतम ने टवीट के जरिए इसका जवाब दिया.

बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम का ट्वीट

यामी ने कहा है, 'मेरी जन्मभूमि हिमाचल, कर्मभूमि मुम्बई और परवरिश चंडीगढ़ की है'. आगे हिमाचल की इन्वेस्टर्स मीट की ब्रांड एंबेसडर होने के कारण इस आयोजन में आने को लेकर उन्होंने पहाड़ी में लिखा है 'तुहां निश्चिंत रेहा, मैं आयादी (आप निश्चिंत रहें, मैं आ रही हूं).

बता दें कि धर्मशाला में 7 और 8 नवम्बर को धर्मशाला पुलिस मैदान ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट प्रस्तावित है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का उद्घाटन करेंगे.

ये भी पढ़ें- किन्नौर में बारिश-बर्फबारी से तापमान में गिरावट, शीत लहर की चपेट में आए पहाड़ी इलाके

ABOUT THE AUTHOR

...view details