कांगड़ाः बजट सत्र में सीएम जयराम ठाकुर ने पौंग क्षेत्र में विकास बोर्ड की घोषणा कर फतेहपुर की जनता से किया वादा पूरा कर दिया है. विकास बोर्ड के तहत क्षेत्र के सुनियोजित विकास बारे में नीति और कार्यक्रम निर्धारित किए जाएंगे. जिससे क्षेत्र में पर्यटन कला और रोजगार सृजन की दृष्टि से विकास संभव होगा.
पौंग क्षेत्र में विकास के लिए किया जाएगा बोर्ड का गठन, फतेहपुर विस क्षेत्र के दौरे के दौरान सीएम ने जताई ती चिंता - कांगड़ा
सीएम जयराम ठाकुर ने फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान पौंग विस्थापितों की हालत पर चिंता जाहिर की थी और कहा था कि सरकार हर कदम पोंग डैम विस्थापितों के साथ है. वहीं, भाजपा के प्रदेश महामंत्री कृपाल परमार ने भी मंच से पोंग डैम के साथ लगते इलाकों के विकास के लिए एक बोर्ड का गठन करने की मांग की थी.
गौरतलब है कि सीएम जयराम ठाकुर ने फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान पौंग विस्थापितों की हालत पर चिंता जाहिर की थी और कहा था कि सरकार हर कदम पोंग डैम विस्थापितों के साथ है. वहीं, भाजपा के प्रदेश महामंत्री कृपाल परमार ने भी मंच से पोंग डैम के साथ लगते इलाकों के विकास के लिए एक बोर्ड का गठन करने की मांग की थी. सीएम जयराम ठाकुर ने उस दौरान कई घोषणाएं करने के साथ इस बोर्ड के गठन करने पर भी सहमति जताई थी, जिसे आज पूरा कर दिया गया है.
बता दें कि पौंग बांध के साथ पर्यटक गतिविधियों को चलाने के लिए काफी अर्से से सरकार के आगे एक पर्यटन नीति बनाने की पैरवी की जा रही थी. इसके साथ ही बीबीएमबी के साथ आए दिन डैम किनारे रह रहे लोगों का टकराव होता था. वहीं, पौंग डैम से विस्थापित हुए कई लोग बेरोजगार हैं, जिन्हें डैम किनारे रोजगार उपलब्ध करवाया जा सकता है. लिहाजा इन सभी पहलुओं को देखते हुए सरकार ने पौंग क्षेत्र विकास बोर्ड बनाने की घोषणा कर लोगों से किया वादा भी निभाया और लोगों में उम्मीद की किरण भी जगाई है.