धर्मशाला: बुधवार से 3 दिन तक प्रदेश भाजपा 2022 में मिशन रिपीट के लिए महामंथन शुरू हो चुका है. मिशन रिपीट के लिए महामंथन करने खुद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को धर्मशाला पहुंचेंगे. यह बैठक तीन दिन तक चलेगी.
सीएम जयराम के साथ सुरेश कश्यप सीएम ने बैठक का किया शुभारंभ
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस महामंथन में भाग लेने के लिए पहुंच चुके हैं और उन्होंने ही इस महामंथन की शुरुआत की. महामंथन में केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व मंत्री प्रेम कुमार धूमल सहित कई दिग्गज नेता भी महामंथन में भाग लेंगे. मिशन रिपीट के साथ फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव प्रदेश के चारों नगर निगम के चुनाव सहित कई अन्य मुद्दों पर भी गंभीर चर्चा की जाएगी. वहीं, धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड में हेलीकॉप्टर से उतरने पर वन मंत्री राकेश पठानिया और उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर सहित पार्टी के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया.
प्रदेश कार्यसमिति की बैठक से पहले द्वीप जलाते हुए सीएम जयराम नड्डा के स्वागत के लिए लगाए 400 होल्डिंग
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा गुरुवार को संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे. कार्यसमिति की बैठक में शिरकत करने के लिए नड्डा 18 फरवरी को सुबह 8:30 बजे दिल्ली से कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. कांगड़ा हवाई अड्डे से सर्किट हाउस और फिर धर्मशाला के एक निजी होटल में सुबह 11:00 बजे प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का शुभारंभ करेंगे. बैठक में हिस्सा लेकर जगत प्रकाश नड्डा 18 फरवरी की शाम को ही दिल्ली लौट जाएंगे. नड्डा के कार्यक्रम के प्रचार प्रसार को लेकर भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है. नड्डा के स्वागत में करीब 400 होल्डिंग धर्मशाला में लगाए गए हैं.
बैठक में भाजपा मंत्री और नेता शांता कुमार नहीं लेंगे बैठक में भाग
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ नेता शांता कुमार प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में नहीं आ पाएंगे. पार्टी की तरफ से बताया जा रहा है कि वह किसी काम से बाहर जा रहे हैं. हालांकि इससे पहले बैठक में भाग लेने वालों में शांता का नाम भी बताया जा रहा था. हिमाचल बीजेपी का महामंथन आज से धर्मशाला में शुरू हो गया है.
प्रदेश कार्यसमिति की बैठक प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण वर्ग की हुई शुरूआत
इससे पहले होटल डी पोलो में प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण वर्ग बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में शुरू हो गया है. इस प्रशिक्षण वर्ग में सीएम जयराम ठाकुर, बीजेपी प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना एवं प्रशिक्षण वर्ग के प्रभारी रामस्वरूप शर्मा उपस्थित हैं. इसके साथ संगठन के पदाधिकारियों, मंत्रियों, निगम और बोर्ड के अध्यक्षों की बैठक भी होगी.
ये भी पढ़ें-क्या हिमाचल में शहरवासियों को मिल रहा है शुद्ध जल, देखें ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट