हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जिला परिषद कांगड़ा पर भाजपा काबिज, रमेश बराड़ अध्‍यक्ष व स्‍नेहलता उपाध्‍यक्ष - kangra latest news

प्रदेश की सबसे बड़ी जिला परिषद कांगड़ा जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की कुर्सी पर ताजपोशी का आखिरकर फैसला हो गया. डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि अध्यक्ष पद के लिए 4 जिला पार्षदों ने नामांकन भरा था, जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए दो ने नामांकन दर्ज करवाया था. अध्यक्ष पद के लिए दो नामांकन वापिस ले लिए गए तथा इसके उपरांत चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई. चुनाव के नतीजे जो आए हैं, उसमें रमेश बराड् को अध्यक्ष और स्नेहलता को उपाध्यक्ष चुना गया है.

BJP holds district council Kangra
फोटो

By

Published : Feb 1, 2021, 11:11 PM IST

धर्मशाला: प्रदेश की सबसे बड़ी जिला परिषद कांगड़ा जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की कुर्सी पर ताजपोशी का आखिरकर फैसला हो गया. भाजपा समर्थित रमेश बराड़ को जिला परिषद अध्‍यक्ष व स्‍नेहलता परमार को उपाध्‍यक्ष चुना गया. कुछ दिनों से चली आ रही उठापठक व गठजोड़ की राजनीति को विराम लग गया. भाजपा ने दोनों पर जीत का दावा किया था और उसे पूरा भी करके दिखाया है. डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि अध्यक्ष पद के लिए 4 जिला पार्षदों ने नामांकन भरा था, जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए दो ने नामांकन दर्ज करवाया था. अध्यक्ष पद के लिए दो नामांकन वापिस ले लिए गए तथा इसके उपरांत चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई. चुनाव के नतीजे जो आए हैं, उसमें रमेश बराड् को अध्यक्ष और स्नेहलता को उपाध्यक्ष चुना गया है.

इसके साथ ही नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को शपथ दिलाई गई तथा यह चुनाव प्रकिया पूरी हुई. रमेश बराड़ को 30 मत मिले और हारे हुए प्रत्याशी को 23 वोट मिले और एक सदस्य ने नोटा किया. उपाध्यक्ष पद के लिए स्नेहलता को 31 और जो हारे हैं, उन्हें 23 वोट मिले हैं.

वीडियो

जिला परिषद अध्‍यक्ष और उपाध्‍यक्ष को दिलाई शपथ

उपायुक्‍त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने जिला परिषद अध्‍यक्ष और उपाध्‍यक्ष को शपथ दिलाई. दूसरी बैठक में 27 सदस्यों की उपस्थिति से कोरम पूरा हो जाना तय था, लेकिन भाजपा समर्थित सदस्‍यों की संख्‍या इससे कहीं ज्‍यादा रही. Body:पहली बैठक में भाजपा 54 में से 33 सदस्‍यों को अपने साथ बैठाकर स्थिति को स्पष्ट कर चुकी थी. अब तक चार बार भाजपा इन पदों पर अपने सिपहसिलार बैठा चुकी थी. अब पांचवीं बार भी भाजपा का सपना पूरा हो गया. सुबह 11 बजे जिला परिषद हाल में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रक्रिया जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधीश राकेश कुमार प्रजापति की मौजूदगी में शुरू हुई. इससे पहले शनिवार को हुई बैठक में भाजपा अपने 33 सदस्यों के साथ सदन में पहुंच गई थी पर कांग्रेस ने बैठक से किनारा ही किया था. उस वक्त कोरम के लिए 36 का आंकड़ा जरूरी था.

कांगड़ा विकास रहेगी प्राथमिकता : बराड़
नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़ ने कहा कि मुझे जो नई जिम्मेवारी सौंपी गई है, उसे बखूबी निभाने का प्रयास करूंगा। रमेश बराड़ ने अपनी जीत के लिए सीएम जयराम ठाकुर, जिला से संबंधित मंत्रियों और विधानसभा अध्यक्ष सहित विधायकों व समस्त कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया। कांगड़ा का विकास हमारी प्राथमिकता रहेगी.

जीत का श्रेय पूरी टीम को : पठानिया

वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि जिला परिषद में भाजपा की जीत का श्रेय पूरी टीम को जाता है, क्योंकि सीएम जयराम ठाकुर के नेतृत्व में पूरी टीम जिला परिषद में जीत के लिए जुटी हुई थी. कांग्रेस ने घटिया राजनीति का परिचय देकर जो सुबह किया, लेकिन अब नतीजे आने के बाद कांग्रेस की गुमराह करने की राजनीति सामने आ गई है.

कांग्रेस ने शुरू की नारेबाजी, भाजपा नेताओं ने भी दिया नारेबाजी जवाब

सुबह के समय कांग्रेस के नेता जिला परिषद के बाहर पहुंच चुके थे. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कैमरा वाला पेन पार्षदों को देने के आरोप लगाते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. इसी बीच वन मंत्री राकेश पठानिया व भाजपा के नेता व पदाधिकारी भी पार्षदों को लेकर जिला परिषद के बाहर पहुंच गए. दोनों तरफ से काफी देर तक नारेबाजी का दौर चलता रहा, इसके बाद भाजपा नेता वहां से चले गए और थोड़ी देर बाद कांग्रेस नेता भी चले गए.

ये भी पढ़ेंः-प्रशिक्षण शिविर में न पहुंचने वाले पदाधिकारियों को युवा कांग्रेस ने दिखाया बाहर का रास्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details