धर्मशालाःआगामी विधान सभा चुनावों को लेकर हिमाचल प्रदेश में सर्वाधिक विधानसभा सीटों वाले जिला कांगड़ा में भाजपा ने किलेबंदी शुरू कर दी है.धर्मशाला में 17 से 19 फरवरी को होने वाले कार्यसमिति की बैठक जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भाग लेंगे. सभी की नजरें इस पर गड़ गई हैं.
विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा
जानकारी के अनुसार इस बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व प्रदेश भाजपा के सभी बड़े नेता भाग लेंगे ताकि प्रदेश के सबसे बड़े 15 विधानसभा क्षेत्रों वाले जिला कांगड़ा में भाजपा सरकार के मिशन रपीट की दीवार को अभी से मजबूत कर लिया जाए. भाजपा सरकार के मिशन रपीट की बात करें तो पुनः सरकार बनाने के लिए 50 सीटों का आंकड़ा इसी जिले पर टिका हुआ है.
कांगड़ा के किले को जीतने के लिए भाजपा ने की बिसात बिछानी शुरु
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप के लगातार कांगड़ा के दौर व भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं संग चल रहा बैठकों का दौर इसी और इशारा करता है कि जिला कांगड़ा के किले को जीतने के लिए भाजपा ने अभी से मोर्चा संभाल लिया है. धर्मशाला में होने जा रही भाजपा की इस बैठक को लेकर सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को उनकी जिम्मेदारियां भी सौंप दी गई हैं. ताकि इस प्रकार से इस बैठक को सफल बनाया जा सके.
2022 में हिमाचल में होने वाले आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर भाजपा जिला कांगड़ा में अभी से अपनी पकड़ को मजबूत करना चाहती है ताकी पिछले विधान सभा चुनावों के मुकाबले और अधिक सीटें यहां से बटौरी जा सकें.