बैजनाथः खंड विकास समिति बैजनाथ के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद पर चल रही उठा पटक पर विराम लग गया है. अध्यक्ष-उपाध्यक्ष की सीट पर बीजेपी ने अपना कब्जा जमा लिया है. शनिवार करीब 11:30 बजे पर सभी 21 नवनिर्वाचित बीडीसी सदस्य विधायक मुल्ख राज प्रेमी और मंडल अध्यक्ष भीखम कपूर के साथ गाड़ियों के काफिले में खंड विकास कार्यालय के सभागार में पहुंचे. यहां निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम छवि नांटा व सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं बीडीओ कुलवंत सिंह पहले से मौजूद थे.
राधा देवी बनीं अध्यक्ष
सभी नव निर्वाचित 21 सदस्यों ने संसाल वार्ड से जीतकर आई राधा देवी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष और छोटा भंगाल से निर्वाचित प्रीति देवी को उपाध्यक्ष चुन लिया. उधर, कांग्रेस की तरफ से किसी भी पदाधिकारी ने बीडीसी चुनाव में आजमाइश नहीं की.
विधायक मुल्ख राज प्रेमी रहे मौजूद
विधायक मुल्ख राज प्रेमी ने कहा कि बीडीसी के सभी 21 सदस्यों ने बीजेपी के पक्ष में सर्वसम्मति से अध्यक्ष-उपाध्यक्ष को चुना है. इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनावों में बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के लगभग 90 प्रतिशत प्रत्याशियों ने बीजेपी के पक्ष में वोट किया है. उन्होंने इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम जयराम ठाकुर की योजनाओं को दिया.