कांगड़ा: भाजपा के 42वें स्थापना दिवस के उपल्क्ष पर पूरे प्रदेश के अंदर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा (BJP 42th Establishment Day) है. वहीं, धर्मशाला महाविद्यालय के सभागार में धर्मशाला मंडल द्वारा भी स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की व सभागार में उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित (BJP Establishment Day in Dharamshala) किया. विशाल नेहरिया ने कहा कि भाजपा के तमाम कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर भाजपा के स्थापना दिवस मनाया है. उन्होंने कहा कि 6 अप्रैल को भाजपा की स्थापना हुई थी.
धर्मशाला मंडल ने मनाया भाजपा स्थापना दिवस, भारी संख्या में लोग रहे मौजूद - BJP PADYATRA IN HIMACHAL PRADESH
धर्मशाला मंडल भाजपा द्वारा धर्मशाला महाविद्यालय के सभागार में भाजपा का 42वां स्थापना दिवस मनाया (BJP 42th Establishment Day) गया. कार्यक्रम में धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया बतौर मुख्य अतिथि (BJP Establishment Day in Dharamshala) शामिल हुए.
आज करोड़ों की तादाद में लोग भाजपा से जुड़े हैं और भाजपा का कुनबा भी दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. विशाल नेहरिया ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की ही मेहनत है कि इतने बड़े मुकाम पर पार्टी यहां पहुंची है. विशाल नेहरिया ने कहा कि आज से भाजपा ने पदयात्रा भी शुरू की (Vishal Nehria celebrate BJP Establishment Day ) है, जिसके तहत हर कार्यकर्ता के घर- घर जाकर केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की जयराम सरकार की विकासात्मक योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी के हित को ध्यान में रखते हुए आगामी समय में कार्य किए जाएंगे.
वहीं, विशाल नेहरिया ने कहा कि चार राज्यों के चुनावों के नतीजे भाजपा के पक्ष में आए हैं और प्रदेश में भी आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा ही जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस की विफलताओं की वजह से व्यवस्था की दुर्गति हुई (BJP PADYATRA IN HIMACHAL PRADESH) है. नेहरिया ने कहा कि भाजपा की सरकार पर आज लोगों का विश्वास बढ़ा है. जिस वजह से प्रदेश के लोग भाजपा का दामन थाम रहे हैं. वहीं, इस मौके पर इस कार्यक्रम में आए लोगों ने भी भाजपा पार्टी का दामन थामा.