धर्मशाला:जिला मुख्यालय धर्मशाला स्थित कॉलेज के ऑडिटोरियम में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने स्टूडेंटस का आईक्यू जाना. राज्यपाल ने छात्रों से सामान्य ज्ञान आधारित सवाल पूछे. ऑडिटोरियम में एकत्रित हुए छात्रों से राज्यपाल ने पहला सवाल पूछा कि अंतरिक्ष पर जाने वाले पहले व्यक्ति का नाम बताओ, दूसरा सवाल था सुबह 5 बजे कौन-कौन उठता है, खेलकूद और योग करने वाले बच्चे कौन-कौन हैं.
इसके बाद राज्यपाल ने पूछा कि स्वामी विवेकानंद, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, डॉ. भीमराव अंबेडकर की जीवनी किस-किस ने पढ़ी है. राज्यपाल द्वारा पूछे गए सवालों पर चंद एक ही छात्र के जवाब के लिए हाथ खड़े करने पर उन्होंने कहा कि मैं फिर से धर्मशाला आउंगा और आपसे सवाल करूंगा. ऐसे में आप सभी तैयार रहें और अगली बार 100 फीसदी छात्रों के हाथ जवाब देने के लिए खड़े होने चाहिए.