ज्वालामुखी: कोरोना महासंकट के कारण बेशक पिछले कुछ समय से विकास कार्यों पर रोक लग गई हो, लेकिन हर गांव तक विकास का दावा करने वाली सरकारों का कड़वा सच ये भी है कि लंबे समय से विकास की राह देख रहे प्रदेश के कई ग्रामीण इलाके सड़क जैसी मूलभूत सुविधा के लिए तरस रहे हैं.
ज्वालामुखी के आधे दी हट्टी से लहासन के लिए निर्माणाधीन सड़क यहां के लोगों के लिए एक पहेली बन गई है. सड़क सुविधा ना होने से यहां के ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. गांव से बाहर जाने के लिए ग्रामीणों को भारी जद्दोजहद करनी पड़ती है. कोई टैक्सी चालक और न ही कोई ऑटो चालक गांव में जाने की हिम्मत उठाता है. सड़क की खस्ताहालत के कारण बीमारी या अन्य आपातकालीन अवस्था में लोग बीमार मरीजों को कंधों या पालकियों में उठाकर मुख्य सड़क तक पहुंच रहे हैं.
बता दें कि इस सड़क का शिलान्यास 13 मई 2016 को किया गया था. शिलान्यास के समय 2 किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग ने 78.90 लाख रुपये स्वीकृत होने की बात कही थी, लेकिन हैरत अंगेज बात यह है कि 4 साल बीत जाने के बाद भी विभाग के पास स्वीकृत राशि का बजट उपलव्ध नहीं है.