पालमपुर: सुलह हलके के प्रत्येक घर में नल से शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. सुलह के हर घर में नल और पुरानी पेयजल पाईपों को बदलने के लिए जल जीवन मिशन में 90 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं.
यह जानकारी विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने को ग्राम पंचायत फरेड़ के बण्ड में नलकूप का लोर्कापण करने के बाद यहां जनसभा को संबोधित करते हुए दी. उन्होंने कहा कि सुलह विधान सभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन में 15 पेयजल स्कीमों पर कार्य चल रहा है, ताकि लोगों को नलकूप द्वारा पेयजल उपलब्ध हो सके.
उन्होंने कहा कि 20 लाख रुपये की लागत से यहां लगने वाले नलकूप से फरेड़, समूला फरेड़, कटियार और जस्सूं के हजारों लोगों को पेयजल उपलब्ध होगा. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही यहां 60 हजार लीटर क्षमता का ओवर हैडटैंक भी निर्मित किया जायेगा.
विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि वर्तमान सरकार आम आदमी की सरकार है और जनहित में कार्य करने वाली प्रदेश के लोगों की लोकप्रिय सरकार है. उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग की चिंता करने वाली सरकार के प्रति लोगों का दिन-प्रतिदिन विश्वास बड़ा है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने के लिए हिम-केयर योजना आरंभ की गई है. बिना गैस कनैक्शन वाले परिवारों को हिमाचल प्रदेश गृहणी सुविधा योजना में निःशुल्क गैस कनैक्शन उपलब्ध करवाया गया है.
इससे पहले विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने अरला में सुलह हलके की बीपीएल परिवारों से संबंधित 14 बेटियों को 5-5 हजार रुपये की एफडीआर वितरित की. उन्होंने कहा कि लिंग अनुपात में समानता लाने कि दिशा में सरकारें बहुत गंभीर प्रयास कर रही हैं.
उन्होंने कहा कि लोगों को लिंग समानता के प्रति जागरूक करने के लिए दर्जनों योजनाएं चलाई गई हैं जबकि लिंग अनुपात में भेद करने वालों के खिलाफ कड़े कानूनों के तहत सजा का प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना आरंभ की और इसके काफी सार्थक परिणाम में सामने आ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सुलह विधान सभा क्षेत्र में विकास एवं जनकल्याण कमेटी सुलह द्वारा हलके में अस्सा दी मुन्नी, अस्सा दा स्वाभिमान और हमारा अभिमान कार्यक्रम में बेटियों को 5-5 हजार रुपये की एफडीआर उपलब्ध करवाना प्रदेश में एक अनोखी और अच्छी पहल है. उन्होंने संस्था के इस कार्य की सराहना करते हुए इस अनुकरणीय कार्य के लिए बधाई दी. विधानसभा अध्यक्ष ने आज सुलह भाजपा की बैठक में भी शिरकत की.