कांगड़ा: जवाली के अंतर्गत पट्टा जाटियां में शव मिलने के मामले को पुलिस ने 24 घंटे में सुलझा लिया है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों पर मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में संजू कुमार निवासी पट्टा जाटियां को शक के आधार पर हिरासत में लिया था. पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी युवक ने संदीप कुमार की हत्या करने बात मानी है.
24 घंटे के अंदर पुलिस ने सुलझाया शव मिलने का मामला, पुरानी रंजिश के कारण हुई थी हत्या - हत्या मामला
जवाली के अंतर्गत पट्टा जाटियां में शव मिलने के मामले को पुलिस ने 24 घंटे में सुलझा लिया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
इस बारे में जानकारी देते हए एसपी कांगड़ा संतोष पटियाल ने बताया कि संदीप सिंह ने संजू कुमार और एक अन्य व्यक्ति के साथ बैठकर शराब पी. इसी दौरान आरोपी और संदीप सिंह की कहासुनी हो गई, जिस पर दोनों आरोपी संदीप सिंह को मंजुही खड्ड में ले गए तथा वहां उसकी हत्या कर दी और शव को उठाकर झाड़ियों में फेंक दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लेगी.
गौर रहे कि संदीप कुमार की लाश शुक्रवार को मंजुही खड्ड में मिली थी. पुलिस ने फोरेंसिक टीम की भी मदद ली तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने इस गुत्थी को 24 घंटे में ही सुलझा लिया।