धर्मशाला: पूरे प्रदेश में कोरोना महामारी से बचने के लिए लॉकडाउन किया गया है. वहीं, कोरोना के साथ-साथ प्रदेश में लगातार बारिश आफत बरसा रही है. बारिश से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस वक्त पूरे प्रदेश में फसल कटाई का काम शुरू होने वाला है और निचले क्षेत्रों में फसल की कटाई शुरू हो चुकी है.
वहीं, दो दिन पहले जिला के कई क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि हुई थी, जिसके चलते किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ था. वहीं, बारिश ने किसानों के चेहरे पर चिंता प्रकट कर दी है. बारिश से किसानों को परेशानी हो रही है. वहीं, अप्रैल का महीना अंत पर है,लेकिन गर्मी ने अभी तक दस्तक नहीं दी है.
बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता, आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी बूंदा-बादी - धर्मशाला की खबरें
प्रदेश के कई क्षेत्रों में इन दिनों फसल कटाई का काम शुरू होने वाला है और निचले क्षेत्रों में फसल कटाई का काम शुरू हो गया है. वहीं, प्रदेश में लगातार बारिश से किसानों के चहरों पर चिंता की लकीरें नजर आ रही हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश में आने वाले दिनों में भी बूंदा-बांदी की संभावना जताई है.
लगातार बारिश ने बढाई किसानों की चिंता.
मौसम विभाग की मानें अभी प्रदेश में बीच-बीच में बारिश होती रहेगी. बता दें कि जिला के तमाम क्षेत्रों में फसल पक चुकी है और उसकी कटाई होनी है, लेकिन बारिश किसानों की चिंता को बड़ा रही है.
Last Updated : Apr 22, 2020, 4:14 PM IST