हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विशेष आवश्यकताओं वाले परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षा 13 अप्रैल से होगी शुरू, डेटशीट जारी - राज्य मुक्त विद्यालय

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड दसवीं के नियमित तथा राज्य मुक्त विद्यालय सेकेंडरी कोर्स के विशेष आवश्यकताओं वाले परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षा 13 अप्रैल से शुरू हो रही हैं. डेटशीट जारी कर दी गई है.

Annual examination of candidates
फोटो.

By

Published : Mar 18, 2021, 9:24 PM IST

Updated : Mar 19, 2021, 7:49 AM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि दसवीं के नियमित और राज्य मुक्त विद्यालय सेकेंडरी कोर्स के विशेष आवश्यकताओं वाले परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षा 13 अप्रैल से शुरू हो रही हैं. नियमित व राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) के परीक्षार्थियों की परीक्षा प्रात:कालीन सत्र में आयोजित होंगी.

इन तारीखों को होंगी परीक्षाएं

  • 13 अप्रैल- हिंदी
  • 16 अप्रैल- गणित
  • 19 अप्रैल- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
  • 20 अप्रैल- फाइनिशयल लिटरेसी
  • 22 अप्रैल- अंग्रेजी
  • 24 अप्रैल- संस्कृत/उर्दू
  • 26 अप्रैल- को सामाजिक विज्ञान
  • 28 अप्रैल- कला-ए (स्केल और ज्योमिति), स्वर संगीत
  • 30 अप्रैल- वाद्य: संगीत/गृह विज्ञान
  • 01 मई को कंप्यूटर साइंस

उन्होंने कहा कि विशेष आवश्यकताओं वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए बोर्ड अधिसूचना दिनांक 28-5-2015 के अनुसार सुविधाएं संबंधित केंद्र समन्वयक द्वारा प्रदान की जाएगी. परीक्षार्थियों को पेपर हल करने के लिए एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाएगा.

पढ़ें:देवभूमि का एक ऐसा गांव जहां धूम्रपान और सीटी बजाने पर है प्रतिबंध, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

Last Updated : Mar 19, 2021, 7:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details