कांगड़ा: जिला में मोबाइल चार्ज करने के बहाने घर में घुसकर महिला के साथ दुराचार करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई अमल में लाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
घर में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म, मोबाइल चार्ज करने के बहाने घर में दाखिल हुआ आरोपी - himachal pradesh
घर में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म के आरोप. थाना खुंडिया के तहत पेश आया मामला. पीड़िता का आरोप, मोबाइल चार्ज करने के बहाने घर में दाखिल हुआ आरोपी.
पीड़िता द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार जिस समय आरोप ने महिला के साथ दुराचार किया, उस समय वह घर में अकेली थी. घटना 4 मई करीब रात के 11 बजे की है, जब महिला का पति गेंहू की कटाई के लिए ट्रैक्टर के बारे में बात करने के लिए खेतों में गया हुआ था. बताया जा रहा है कि इसी बीच कोई ट्रैक्टर नहीं मिलने पर महिला का पति घर वापस आया, तो उसने देखा कि उसी के गांव का एक पड़ोसी घर में घुसा हुआ था. महिला का आरोप है कि इस दौरान पति को देखकर आरोपी यहां से भाग गया.
पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद पीड़िता का मेडिकल करवा लिया है, जिसमें उसके साथ दुराचार होने की पुष्टि हुई है. इसके बाद पुलिस ने महिला की शिकायत पर आईपीसी की धारा 376 व 506 के तहत मामला दर्ज कर व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच एसआई लगड़ू संजय कर रहे हैं. इस मामले में पुलिस गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी.