कांगड़ा एयरपोर्ट से 2 नई फ्लाइट्स शुरू, यहां से विमान सेवाओं की संख्या अब 5 - स्पाइस जेट
स्पाइस जेट ने कांगड़ा एयरपोर्ट से जयपुर के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू कर दी है. इस फ्लाइट के जरिए कंपनी की कोशिश बढ़ते कारोबारी अवसर के साथ-साथ आरामदायक यात्रा की मांग से जुड़े अवसरों को बदलना है.
धर्मशाला: स्पाइस जेट विमान कंपनी ने गगल स्थित कांगड़ा एयरपोर्ट और जयपुर के बीच विमान सेवा शुरू कर दी है. इससे अब हवाई मार्ग से भी यात्री जयपुर के लिए आवाजाही कर पाएंगे. स्पाइस जेट ने रविवार को जयपुर के अलावा कांगड़ा एयरपोर्ट और दिल्ली के बीच भी विमान सेवा शुरू की है. जयपुर के लिए पहले दिन कांगड़ा एयरपोर्ट से 50 यात्री विमान से रवाना हुए.
स्पाइस जेट की जयपुर से कांगड़ा एयरपोर्ट विमान सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर पहुंचेगा, जबकि 11 बजकर 55 मिनट पर जयपुर के लिए उड़ान भरेगा. जयपुर से पहले विमान दिल्ली जाएगा और उसके बाद जयपुर. वहीं, दिल्ली से कांगड़ा हवाई अड्डे के लिए शुरू हुई नई विमान सेवा में विमान दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर कांगड़ा एयरपोर्ट जबकि 2 बजकर 50 मिनट पर दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा. कांगड़ा एयरपोर्ट में विमान सेवा का शुभारंभ निदेशक किशोर शर्मा ने रिबन काटकर किया.
स्पाइस जेट कंपनी के एयरपोर्ट प्रबंधक जितेंद्र कुमार के मुताबिक दो नई विमान सेवाएं शुरू की गई हैं. इनमें जयपुर और दिल्ली के लिए विमान सेवाएं शामिल हैं. वहीं, कांगड़ा एयरपोर्ट के निदेशक किशोर शर्मा ने बताया कि दो नई विमान सेवाओं के शुरू होने के साथ ही कांगड़ा एयरपोर्ट में विमान सेवाओं की संख्या अब 5 हो गई है. इनमें तीन विमान सेवाएं स्पाइस जेट कंपनी जबकि दो एयर इंडिया की विमान सेवाएं शामिल हैं. इस यात्रा का किराया 3645 रुपये निर्धारित किया गया है.