धर्मशाला:उप निदेशक बागवानी आर.एस.नेगी ने जिला के बागवानों को जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि कोहरे के कारण होने वाले नुकसान से बचने के लिए पौधों पर पानी का छिड़काव किया जाए. उन्होंने बताया कि सर्दी के मौसम में मैदानी क्षेत्रों में कोहरा पड़ना आम बात है. लेकिन कोहरे की वजह से पौधों पर पड़ने वाले प्रभाव को रोकना आवश्यक होता है. कोहरे का प्रभाव बेहतर प्रबंधन से कम किया जा सकता है. जिसमें पौधों को पहुंचने वाले नुकसान को कम किया जा सके.
फल और पौधों के लिये नुकसानदायक है कोहरा
जिला कांगड़ा में आम, पपीता, नीम्बू प्रजाति के फलों इत्यादि पर कोहरे के कारण प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. सर्दी के मौसम में कोहरे के चलते हवा में मौजूद नमी बर्फ के कण बन जाते हैं और कम तापमान की वजह से पौधों की कोशिकाएं फट जाती हैं. कोहरे के प्रभाव से फल खराब हो जाता हैं व फूल झड़ने लगते हैं. कई बार आने वाले वर्षों में भी फलदार पौधे कम पैदावार देते हैं. पपीता, आम आदि में पौधों पर कोहरे का प्रभाव अधिक पाया जाता है. सब्जियों पर भी इसका असर पड़ता है, जिससे कभी-कभी शत-प्रतिशत सब्जी की फसल नष्ट हो जाती है.
कोहरे से प्रभावित क्षेत्रों में ये पौधे न लगाएं
उन्होंने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में जैसे-जैसे रात के समय भूमि की सतह ठण्डी होती जाती है, वैसे-वैसे ठण्डी हवा निम्न क्षेत्र या घाटी की तरफ चलती जाती है और गर्म हवा ऊपर उठती जाती है. इस प्रकार के कोहरे से मैदानी क्षेत्र ठण्डे कोहरे की चादर से ढक जाते हैं. उन्होंने बताया कि फलदार पौधे मुख्यतः आम, पपीता व नींबू कोहरे से ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में न लगाएं.