त्रियुंड ट्रैकिंग पर जाने के लिए शॉर्टकट रास्ते का इस्तेमाल न करें धर्मशाला:पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज के रमणीक पर्यटक स्थल त्रियुंड की ट्रैकिंग के लिए शॉर्टकट रास्ते का इस्तेमाल गाइड व स्थानीय लोगों को भारी पड़ सकता है. खराब मौसम के चलते उपमंडल प्रशासन ने इस बारे में आदेश जारी किए हैं. आदेशों के अनुसार यदि त्रियुंड जाने के लिए कोई ट्रेकर्स या गाइड व स्थानीय व्यक्ति शॉर्टकट मार्ग का इस्तेमाल करते हैं तो उन पर कार्रवाई के साथ एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी. आदि हिमानी चामुंडा ना जाने के लिए भी मंदिर अधिकारी की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है, हालांकि मंदिर के कपाट खुले हैं और लोग आ जा रहे हैं. लेकिन मंदिर अधिकारी की ओर से खराब मौसम के चलते एडवाइजरी जारी कर लोगों को आदि हिमानी चामुंडा ना जाने की बात कही गई है.
पिछले 2-3 दिन से कांगड़ा घाटी में मौसम खराब चल रहा है. धौलाधार पहाड़ियों पर बर्फबारी का दौर जारी है. वहीं, रुक-रुक कर बारिश भी लगातार जारी है. त्रियुंड जाने के लिए गलू में पुलिस पोस्ट है, लेकिन कई ट्रेकर्स आल्टरनेट रास्तों से त्रियुंड के लिए निकल जाते हैं. जिसमें लोकल गाइड व ट्रैवलर एजेंसी की भी संलिप्तता रहती है.
इस संबंध में उपमंडल प्रशासन ने पहले ही पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर को अवगत करवा दिया है. बारिश और बर्फबारी के बीच यदि कोई गाइड या स्थानीय व्यक्ति ट्रैकिंग के लिए त्रियुंड जाता है या फिर पर्यटकों को ले जाता है और उसकी संलिप्तता नजर आती है तो ऐसे मामलों पर उपमंडल प्रशासन कार्रवाई करने के साथ एफआईआर भी दर्ज करवाएगा. आदि हिमानी चामुंडा न जाने के लिए भी मंदिर अधिकारी की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है. हालांकि मंदिर के कपाट खुले हैं और लोग आ-जा रहे हैं, लेकिन मंदिर अधिकारी की ओर से खराब मौसम के चलते एडवाइजरी करके लोगों को आदि हिमानी चामुंडा न जाने की बात कही गई है.
एसडीएम धर्मशाला शिल्पी बेक्टा ने कहा कि आदि हिमानी चामुंडा मंदिर के कपाट खुले हैं और लोग आ-जा भी रहे हैं, लेकिन खराब मौसम के चलते मंदिर अधिकारी ने न जाने को लेकर एडवाइजरी जारी की है. त्रियुंड जाने के लिए कई गाइड व ट्रेकर आल्टरनेट रास्तों का इस्तेमाल करते हैं, यदि ऐसा करते हुए कोई पाया गया तो कार्रवाई के साथ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी. त्रियुंड जाने के लिए स्थानीय गाइड व ट्रैवल एजेंसी की संलिप्तता रहती है, इस बारे पर्यटन विभाग को भी अवगत करवाया गया है.
ये भी पढ़ें:हिमाचल में भूकंप के झटके, फिलहाल किसी नुकसान की खबर नहीं