धर्मशाला: कांगड़ा जिले में नशा कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस एक्शन मोड में है. नशा तस्करों को रंगे हाथों पकड़कर जेल में धकेलने का काम कांगड़ा पुलिस कर रही है. ताजा मामले में पुलिस ने नूरपुर में अवैध देसी शराब पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. एक बोलेरो गाड़ी से पुलिस ने अवैध शराब की ये बड़ी खेप बरामद की है.
नूरपुर में अवैध शराब बरामद: मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को पुलिस थाना नूरपुर के तहत रैहन का है. बताया जा रहा है कि डीएसपी विशाल शर्मा को सूचना मिली की एक व्यक्ति बोलेरो गाड़ी में अवैध देसी शराब छुपा कर ले जा रहा है. जिसके बाद डीएसपी विशाल शर्मा और उनकी टीम मौके पर पहुंचे और देसी शराब से भरी बोलेरो को अपने कब्जे में ले लिया. जब पुलिस ने गाड़ी को जांचा तो उसमें 35 पेटियों में 384 बोतल अवैध देसी शराब की बरामद की गई. कांगड़ा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ और तहकीकात शुरू कर दी है.