हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ABVP ज्वालामुखी इकाई का प्रदर्शन, छात्र संघ चुनाव बहाल किए जाने की मांग - abvp submit memorandum to himachal govt. on student election

छात्र संघ चुनाव बहाल करने को लेकर परिषद ने प्राचार्य के माध्य्म से शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन, कहा कि शिक्षा सम्बन्धी समस्याओं को जल्द से जल्द नही सुलझाया गया तो विद्यार्थी परिषद प्रदेश भर में उग्र आंदोलन करेगी.

छात्र संघ चुनाव बहाल करने को लेकर परिषद ने प्राचार्य के माध्य्म से शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Aug 2, 2019, 6:40 PM IST

Updated : Aug 2, 2019, 6:48 PM IST

कांगड़ा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ज्वालामुखी इकाई ने शुक्रवार को शिक्षा क्षेत्र में समस्याओं को लेकर प्रधानाचार्य के माध्यम से शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन के जरिए विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने छात्र संघ चुनाव बहाल किए जाने की मांग की है.

छात्र संगठन की मुख्य मांग:

1. विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परीक्षा परिणामों में खामियों को दुरुस्त किया जाए.

2. क्लस्टर विवि मंडी के स्थाई परिसर का निर्माण और कक्षाएं इसी सत्र से शुरू की जाएं.

3. प्रदेश के महाविद्यालयों में रिक्त शिक्षकों और गैर शिक्षकों के पद जल्द भरे जाएं.

4. प्रदेश में निजी मेडिकल कॉलेज में अत्यधिक फीस वृद्धि एवं व्यापारिकरण पर रोक लगाई जाए.

5. केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थाई परिसर के निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू किया जाए.

6.प्रदेश में संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना की जाए.

7. प्रदेश के संस्कृत‌ महाविद्यालयों की दयनीय स्थिति में सुधार लाया जाए.

8. निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग और निजी विश्वविद्यालयों में भ्रष्टाचार एवं व्यापारिकरण पर रोक लगाई जाए.

9. प्रदेश के महाविद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाए.

इस मौके पर एबीवीपी के नगर सह मंत्री वीरेंद्र ने कहा कि शिक्षा सम्बन्धी समस्याओं को जल्द से जल्द नहीं सुलझाया गया तो विद्यार्थी परिषद प्रदेश भर में उग्र आंदोलन करेगी. इस मौके अक्षय, आर्यन, विश्वप्रताप , पल्लवी, शिवानी, अदिति, सपना, रोहित ठाकुर, रोहित डोगरा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Last Updated : Aug 2, 2019, 6:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details