धर्मशाला:जिला कांगड़ा में 49 बर्षीय व्यक्ति नगरी के राख का रहने वाला 10 जून को पठानकोट से वापिस आया था, जिसके सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 32 साल का यह व्यक्ति नगरी के राख गांव का रहने वाला है और 13 जून को दिल्ली से वापिस आया था, जिसकी कोरोना रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई है.
कांगड़ा में आए 7 कोरोना पॉजिटिव मामले, 4 लोग स्वस्थ होकर लौटे घर - कोरोना पॉजिटिव
कांगड़ा में 49 वर्षीय व्यक्ति नगरी के राख का रहने वाला 10 जून को पठानकोट से वापिस आया था, जिसके सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 32 साल का यह व्यक्ति नगरी के राख गांव का रहने वाला है और 13 जून को दिल्ली से वापिस आया था, जिसकी कोरोना रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई है.
वहीं, अब इन्हें कोविड केयर सेंटर डाढ़ में शिफ्ट किया जाएगा. 77 साल के वृद्ध नगरी के राख गांव के रहने वाले दिल्ली से 10 जून को वापिस आए थे. उन्हें धर्मशाला अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा. 34 वर्षीय व्यक्ति लंब गांव का रहने वाला संस्थागत क्वारंटाइन में था. वह 15 जून को दिल्ली से वापिस लौटा था. वहीं, 46 वर्षीय व्यक्ति अपर लंब गांव का रहने वाला 12 जून को दिल्ली से वापस आया था. वहीं, 37 साल की महिला और 11 साल की लड़की लंब गांव के तलवार में संस्थागत क्वारंटाइन में थे. इन्हें बैजनाथ कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जाएगा.
जिला में 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक भी हुए है. 24 साल की लड़की जयसिंपुर की रहने वाली, जिसका डाढ़ में उपचार चल रहा था. 11 साल की बच्ची बैजनाथ के गणेश बाजार की रहने वाली स्वस्थ हुई है. वहीं, 29 साल की महिला और उसकी 4 साल की बेटी स्वस्थ हुए हैं. अब इनको 7 दिन के लिए घर पर होम आइसोलेशन में रहना होगा. जिला में कुल 181 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 118 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. और 62 लोगों का उपचार चल रहा है. वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई है. डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने इसकी पुष्टि की है.
बता दें कि इस वक्त कांगड़ा जिला में कोरोना वायरस के सबसे अधिक एक्टिव मामले है. इससे पहले हमीरपुर जिला में कोरोना वायरस में सबसे अधिक मामले थे, लेकिन उपचार के बाद मरीज स्वस्थ होकर घर चलने के बाद कांगड़ा जिला सबसे उपर आ गया है.