हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ा में 6 कोरोना पॉजिटिव ठीक, घर में रहना होगा क्वारंटाइन - corona virus patients in kangra

कांगड़ा जिले में एक तरफ कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं , तो वहीं राहत की खबर भी सामने आ रही है. जिले में एक बार फिर 6 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. उन्हें अब घर में होम क्वारंटाइन रहना होगा.

6 corona virus patients recover in kangra
कांगड़ा में 6 कोरोना पॉजिटिव ठीक

By

Published : Jun 3, 2020, 10:16 PM IST

धर्मशाला: कांगड़ा जिले में एक तरफ कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं ,तो वहीं राहत की खबर भी सामने आ रही है. बुधवार को जिले में एक बार फिर 6 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. उन्हें अब घर में होम क्वारंटाइन रहना होगा. इन सभी का उपचार पंचायती राज संस्थान बैजनाथ में चल रहा था.

वहीं, इनमें से 3 मरीज जयसिंहपुर का रहने वाला है और मरीज 2 पालमपुर के रहने वाले हैं. स्वस्थ हुए संक्रमितों में से एक भवारना से है. अब इनको घर पर 7 दिन के लिए होम क्वारंटाइन रहना होगा.

जिले में अब कुल केसों की बात की जाए तो 94 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, एक्टिव केस की बात की जाए तो आंकड़ा 54 है. जानकारी के मुताबिक 39 लोग ठीक हुए. वहीं, एक व्यकित की मौत हो गई है. डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने इसकी पुष्टि की.

उपायुक्त राकेश प्रजापति ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सामाजिक दूरी आवश्यक है. फ्लू जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत चेकअप करवाएं, ताकि किसी भी स्तर पर कोरोना का संक्रमण नहीं फैल सके. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए लोगों को स्वयं ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करनी होगी.

ये भी पढे़ं खबर का असर: 'नाटी किंग' ने पूरा किया अपना वादा, सार्थक को पहुंचाई मदद

ये भी पढ़ें: CM ने कॉरपोरेट मामलों के निदेशक से की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, निवेशकों की मदद के लिए सरकार हर संभव तैयार

ABOUT THE AUTHOR

...view details