धर्मशाला: कांगड़ा जिले में एक तरफ कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं ,तो वहीं राहत की खबर भी सामने आ रही है. बुधवार को जिले में एक बार फिर 6 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. उन्हें अब घर में होम क्वारंटाइन रहना होगा. इन सभी का उपचार पंचायती राज संस्थान बैजनाथ में चल रहा था.
वहीं, इनमें से 3 मरीज जयसिंहपुर का रहने वाला है और मरीज 2 पालमपुर के रहने वाले हैं. स्वस्थ हुए संक्रमितों में से एक भवारना से है. अब इनको घर पर 7 दिन के लिए होम क्वारंटाइन रहना होगा.
जिले में अब कुल केसों की बात की जाए तो 94 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, एक्टिव केस की बात की जाए तो आंकड़ा 54 है. जानकारी के मुताबिक 39 लोग ठीक हुए. वहीं, एक व्यकित की मौत हो गई है. डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने इसकी पुष्टि की.