कांगड़ा:जिला में नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत डमटाल पुलिस ने एक महिला से 505 नशीले कैप्सूल बरामद किए. गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस ने महिला के घर रेड डालकर यह कामयाबी हासिल की है. नूरपूर के डीएसपी साहिल आरोड़ा ने मामले की पुष्टि की.
कांगड़ा में महिला से 505 नशे की खेप बरामद, जांच में जुटी पुलिस - महिला के घर रेड
गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस ने महिला के घर रेड डालकर 505 नशीले कैप्सूल बरामद किए.
कांगड़ा में महिला से 505 नशीले कैप्सूल बरामद
डमटाल पुलिस थाना के प्रभारी हरीश गुलेरिया की टीम ने संयुक्त तौर पर पुलिस बल के साथ मोहटली रैंप पर उक्त महिला के घर मे दबिश देकर नशीले कैप्सूल की खेप पकड़ी है.
आरोपी की पहचान 31 वर्षीय गोल्डी के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.