पालमपुरः स्कूल से छुट्टी होने के बाद मां के साथ पैदल जा रही चार साल की बच्ची को एक कार ने रौंद डाला. हादसे में बच्ची की मौत हो गई. वहीं, मां को चोटें आई हैं.
स्कूल से घर जा रही थी 4 साल की बच्ची, रास्ते में कार ने रौंदा - kangra news
पालमपुर के साथ लगते इलाके घुग्गर के पास तेज रफ्तार के चलते कार चालक ने मां के साथ पैदल घर जा रही एक बच्ची को टक्कर मार दी. इस सड़क हदासे में 4 साल की बच्ची मौत हो गई.
जनकारी के अनुसार स्कूल में छुट्टी के बाद मां अपनी बेटी को पैदल घर की ओर ले जा रही थी. घुग्गर के पास एक तेज रफ्तार ने बच्ची को टक्कर मार दी, जिसके बाद बच्ची को सिविल अस्पताल पालमपुर लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृत बच्ची की पहचान 4 वर्षीय हर्षिता कुमारी पुत्री रणजीत कुमार के रूप में हुई है. डीएसपी पालमपुर अमित शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा बच्ची स्पेक्ट्रम स्कूल की छात्रा थी. सड़क दुर्घटना में संलिप्त वाहन चालक और गाड़ी को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है.