धर्मशाला: जिला कांगड़ा में कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से जयसिंहपुर की 22 और 23 साल की दो चचेरी बहनें कोरोना पॉजिटिव आई हैं. इसके अलावा दिल्ली से लौटे दो लोगों की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसमें से एक 33 वर्षीय महिला इंदौरा की रहने वाली है. ये 12 जून को दिल्ली से कांगड़ा लौटी थी. वहीं, हारचक्कियां का 45 वर्षीय पुरुष 17 जून को दिल्ली से आया था. ये दोनों ही कोरोना संक्रमित लोग होम क्वारंटीन में थे.
कांगड़ा में कोरोना के 4 नए मामले आए सामने, 14 लोग स्वस्थ होकर लौटे घर
कांगड़ा में कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से जयसिंहपुर की 22 और 23 साल की दो चचेरी बहनें कोरोना पॉजिटिव आई हैं. 14 लोगों की सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आई है, जिसमें से तीन लोग बैजनाथ की सगूर पंचायत के रहने वाले हैं.
दोनों की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें कोविड कोयर सेंटर डाढ़ में शिफ्ट किया गया है. डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने मामले की पुष्टि की है. वहीं, जिला कांगड़ा के लिए एक राहत भरी खबर है. कांगड़ा में 14 लोगों की सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आई है, जिसमें से तीन लोग बैजनाथ की सगूर पंचायत के रहने वाले हैं. इसमें से एक 70 साल का व्यक्ति और 52 साल के पुरुष के साथ 22 साल की महिला ने भी कोरोना को मात दी है. इन तीनों लोगों का उपचार धर्मशाला अस्पताल में चल रहा था.
कोविड केयर सेंटर बैजनाथ में इन पांचों लोगों का उपचार चल रहा था. इसके अलावा खुंड़िया, सलियाल, रछियालु और खरोट के चार लोगों की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है. कोविड केयर सेंटर बैजनाथ में इन चारों का उपचार चल रहा था. वहीं, इसके अलावा 43 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. वहीं, 56 वर्षीय खुंडिया के लगडू का रहने वाले व्यक्ति ने भी कोरोना को मात दी है. इनका उपचार धर्मशाला में चल रहा था. सभी 14 लोगों की सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद इन्हें घर भेज दिया गया है. साथ ही इन्हें सात दिनों तक होम क्वारंटाइन में रहने के निर्देश दिए गए हैं. अब जिला कांगड़ा में कोरोना के कुल 170 मामले हो चुके हैं, जिसमें से 114 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं और 55 लोगों का उपचार चल रहा है. वहीं, एक व्यक्ति की मौत हो गई है.