हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव: कांगड़ा में 232 'योद्धाओं' के बीच होगी चुनावी जंग, 31 ने डाले हथियार - जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मशाला

कांगड़ा में पांच नगर परिषद और तीन नगर पंचायतों के लिए चुनाव होंगे. अंतिम दिन कुल 31 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए हैं. अब कुल 232 उम्मीदवार मैदान में हैं.

नगर निकाय चुनाव
नगर निकाय चुनाव

By

Published : Dec 31, 2020, 7:18 PM IST

धर्मशाला:कांगड़ा में पांच नगर परिषद और तीन नगर पंचायतों के लिए चुनाव होंगे. नगर निकाय के लिए हो रहे चुनाव के लिए भरे गए नामांकनों का वापस लेने का आज अंतिम दिन था. अंतिम दिन कुल 31 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए हैं.

नूरपुर नगर परिषद के लिए दो प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापिस लिए

जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश प्रजापति ने कहा कि स्थानीय निकाय के लिए 10 जनवरी को होने वाले मतदान में नूरपुर नगर परिषद के लिए अब 24 प्रत्याशी चुनावी रण में अपनी किस्मत आजमाएंगे. आज नामांकन वापसी के दिन दो प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस लिए, जिनमें वार्ड नंबर सात से कृपाल सिंह तथा वार्ड आठ से चिराग गुप्ता ने अपने नामांकन वापिस लिए.

गौरतलब है कि यहां से नगर परिषद में चुनाव के लिए कुल 27 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे. नामांकन पत्रों की छंटनी के दौरान वार्ड नम्बर 5 की एक प्रत्याशी का नामांकन पत्र रदद् होने के पश्चात कुल 26 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाए गए थे.

नगर पंचायत बैजनाथ पपरोला में 6 ने वापिस लिए नाम

उपायुक्त ने बताया कि नगर पंचायत बैजनाथ पपरोला में नगर निकाय चुनाव में 06 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापिस लिए हैं. वार्ड नम्बर-3 से चंद्रभान, वार्ड नम्बर-5 से रजनिशा, वार्ड नंबर-6 से कमला देवी, वार्ड नम्बर-8 से अनुराधा और कविता और वार्ड नम्बर-11 से कविता देवी ने नाम वापिस लिया.

नगर परिषद नगरोटा बगवां से दो प्रत्याशियों ने वापिस लिये अपने नाम

नगर परिषद नगरोटा बगवां से चुनाव के लिये दो उम्मीदवारों ने अपने नाम वापिस लिये. वार्ड नम्बर-4 से राजेश कुमार और विजय सिंह चौहान तथा वार्ड नम्बर-6 से हरीश कुमार ने अपना नाम वापिस लिया.

नगर पंचायत शाहपुर से 2 उम्मीदवारों ने वापिस लिये अपने नाम

नगर पंचायत शाहपुर के निकाय चुनाव से आज 2 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापिस लिया. वार्ड नम्बर-6 से सरिता देवी और रीमा ने अपना नाम वापिस ले लिया है.

एमसी कांगड़ा निकाय चुनावों से 5 प्रत्याशियों ने वापिस लिये अपने नाम

एमसी कांगड़ा के निकाय चुनाव से आज 5 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापिस लिये. वार्ड नम्बर-1 से प्रवीण कुमार, दिलीप कुमार और अमित कुमार, वार्ड नम्बर-3 से शिवानी और वार्ड नम्बर-4 से काजल ने अपना नाम वापिस लिया है. वार्ड नम्बर-8 रेणू शर्मा को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है.

नगर पंचायत ज्वाली निकाय चुनाव से दो प्रत्याशियों ने वापिस लिये अपने नाम

नगर पंचायत ज्वाली के निकाय चुनाव से दो प्रत्याशियों ने अपने नाम वापिस लिये हैं. वार्ड नम्बर-4 से विजय और वार्ड नम्बर-5 से रमल कपिला ने अपने नाम वापिस लिये हैं.

नगर परिषद देहरा चुनावों से दो उम्मीदवारों ने वापिस लिये नाम

नगर परिषद देहरा के निकाय चुनाव से दो उम्मीदवारों ने अपने नाम वापिस लिये हैं. वार्ड नम्बर-5 से विजय लक्ष्मी और वार्ड नम्बर-6 से सारिका वालिया ने अपना नाम वापिस लिया है.

ज्वालामुखी नगर परिषद निकाय चुनावों से 10 प्रत्याशियों ने वापिस लिये अपने नाम

ज्वालामुखी नगर परिषद से आज 10 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापिस लिये. वार्ड नम्बर-2 से धमेन्द्र शर्मा, वार्ड नम्बर-3 से अनीश, रमन कुमार, कुमारी अक्षु, प्रवीण कुमार और नीरज शर्मा, वार्ड नम्बर-4 से रमेश चंद और राजिन्द्र कुमार, वार्ड नम्बर-5 से संदीपिका और वार्ड नम्बर-7 से सुखदेव शर्मा ने अपना नामांकन वापिस लिया. पूरे कांगड़ा जिले से अब कुल 232 उम्मीदवार मैदान में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details