धर्मशाला:कांगड़ा में पांच नगर परिषद और तीन नगर पंचायतों के लिए चुनाव होंगे. नगर निकाय के लिए हो रहे चुनाव के लिए भरे गए नामांकनों का वापस लेने का आज अंतिम दिन था. अंतिम दिन कुल 31 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए हैं.
नूरपुर नगर परिषद के लिए दो प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापिस लिए
जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश प्रजापति ने कहा कि स्थानीय निकाय के लिए 10 जनवरी को होने वाले मतदान में नूरपुर नगर परिषद के लिए अब 24 प्रत्याशी चुनावी रण में अपनी किस्मत आजमाएंगे. आज नामांकन वापसी के दिन दो प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस लिए, जिनमें वार्ड नंबर सात से कृपाल सिंह तथा वार्ड आठ से चिराग गुप्ता ने अपने नामांकन वापिस लिए.
गौरतलब है कि यहां से नगर परिषद में चुनाव के लिए कुल 27 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे. नामांकन पत्रों की छंटनी के दौरान वार्ड नम्बर 5 की एक प्रत्याशी का नामांकन पत्र रदद् होने के पश्चात कुल 26 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाए गए थे.
नगर पंचायत बैजनाथ पपरोला में 6 ने वापिस लिए नाम
उपायुक्त ने बताया कि नगर पंचायत बैजनाथ पपरोला में नगर निकाय चुनाव में 06 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापिस लिए हैं. वार्ड नम्बर-3 से चंद्रभान, वार्ड नम्बर-5 से रजनिशा, वार्ड नंबर-6 से कमला देवी, वार्ड नम्बर-8 से अनुराधा और कविता और वार्ड नम्बर-11 से कविता देवी ने नाम वापिस लिया.
नगर परिषद नगरोटा बगवां से दो प्रत्याशियों ने वापिस लिये अपने नाम
नगर परिषद नगरोटा बगवां से चुनाव के लिये दो उम्मीदवारों ने अपने नाम वापिस लिये. वार्ड नम्बर-4 से राजेश कुमार और विजय सिंह चौहान तथा वार्ड नम्बर-6 से हरीश कुमार ने अपना नाम वापिस लिया.
नगर पंचायत शाहपुर से 2 उम्मीदवारों ने वापिस लिये अपने नाम