नुरपूर/कांगड़ाःनूरपुर उपमंडल या इसके साथ लगते अन्य क्षेत्रों के जो लोग 5 अप्रैल के बाद पठानकोट के अमनदीप अस्पताल में किसी भी कारण से गए हों, तो वह इस बारे अपनी सूचना तुरन्त प्रशासन को दें. यह निर्देश एसडीएम नुरपूर की ओर से जारी किए गए हैं.
एसडीएम डॉ. सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि अमनदीप अस्पताल की एक महिला डॉक्टर की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इसके संपर्क में आए सभी लोगों की जानकारी प्रशासन इक्ट्ठा कर रहा है, ताकि इससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. एसडीएम नुरपूर ने बताया कि प्रशासन को मिली सूचना के आधार पर नूरपुर क्षेत्र के 30 लोगों को अभी तक एहतियातन के तौर पर 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन किया जा चुका है.