धर्मशाला: प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से एक बार फिर डीएलएड की खाली पड़ी सीटों को भरने के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जा रही है. काउंसलिंग में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए जरूरी दिशा निर्देश बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाए गए हैं.
15 अक्टूबर से डीएलएड के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग, चयनित अभ्यर्थियों को यह दस्तावेज लाने होंगे साथ
धर्मशाला में प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन के रिक्त सीटों को भरने के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग शुरू की जा रही है.
प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि बोर्ड दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएल सीईटी ) की रिक्त सीटों के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग करने जा रहा है. दूसरे चरण की काउंसलिंग 15 से 22 अक्टूबर तक बोर्ड मुख्यालय धर्मशाला परिसर में सुबह दस से शाम पांच बजे तक आयोजित करवाई जा रही है.
डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों की सूची दिनांक के अनुसार बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध है. वहीं, बोर्ड के चेयरमैन ने अभ्यर्थियों से निवेदन किया है कि काउंसलिंग में भाग लेने से पहले बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध दिशा-निर्देशों और अपने दिनांक के हिसाब से सूची अनुसार ही चयनित अभ्यर्थी धर्मशाला मुख्यालय पहुंचे. वहीं, बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि दूसरे चरण की काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों को बायोडाटा के अलावा सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, कैटेगिरी और उप कैटेगिरी के प्रमाण पत्र साथ लाने होंगे.