धर्मशाला: कांगड़ा के उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला परिषद, पंचायत समिति और ग्राम पंचायतों के चुनावों के लिए अपने नाम वापिस लेने के बाद अब ज़िला में कुल 20 हजार 684 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे.
उन्होंने बताया कि ज़िला में 23 हजार 425 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन-पत्र दाखिल किए थे. जिनमें से 1 हजार 833 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापिस लिए जबकि 908 सदस्य निर्विरोध चुने गए. इनमें पंचायत समिति के 4, प्रधान के 2 और 4 उप-प्रधान और 898 वार्ड सदस्य शामिल हैं.
विकास खंड बैजनाथ
विकास खंड बैजनाथ में जिला परिषद के 28 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 97 उम्मीदवार, प्रधान के 239, उप- प्रधान 257 और वार्ड सदस्यों के 576 उम्मीदवार चुनाव में हैं.
विकास खंड इंदौरा
विकास खंड इंदौरा में जिला परिषद के 18 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 114 उम्मीदवार, प्रधान के 213, उप-प्रधान 257 और वार्ड सदस्यों के 621 उम्मीदवार चुनाव में हैं.
विकास खंड कांगड़ा
विकास खंड कांगड़ा में जिला परिषद के 27 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 132 उम्मीदवार, प्रधान के 253, उप-प्रधान 288 और वार्ड सदस्यों के 853 उम्मीदवार चुनाव में हैं.
विकास खंड लम्बागांव
डीसी ने बताया कि विकास खंड लम्बागांव में जिला परिषद के 20 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 105 उम्मीदवार, प्रधान के 230, उप-प्रधान 273 और वार्ड सदस्यों के 542 उम्मीदवार चुनाव में हैं.
विकास खंड नगरोटा बगवां
विकास खंड नगरोटा बगवां में जिला परिषद के 23 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 135 उम्मीदवार, प्रधान के 230, उप-प्रधान 286 और वार्ड सदस्यों के 783 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.
विकास खंड नगरोटा सूरियां
विकास खंड नगरोटा सूरियां में जिला परिषद के 16 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 115 उम्मीदवार, प्रधान के 233, उप-प्रधान 287 और वार्ड सदस्यों के 631 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
विकास खंड पंचरूखी
विकास खंड पंचरूखी में जिला परिषद के 20 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 77 उम्मीदवार, प्रधान के 196 और उप-प्रधान 202 तथा वार्ड सदस्यों के 463 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.