हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एबीवीपी के अनिश्चितकालीन धरने का आज 14वां दिन, CU कैंपस में चलाया वीसी-रजिस्ट्रार ढूंढो अभियान - kangra latest news

खिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला इकाई के छात्रों की ओर से सीयू के स्थाई परिसर और अस्थाई परिसरों में मूलभूत सुविधाओं के लिए चलाए गए अनिश्चितकालीन धरने का आज 14वां दिन है. आज एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कैंपस में वीसी व रजिस्ट्रार ढूंढो अभियान चलाया गया.

14th day of indefinite strike ABVP in Dharmashala
फोटो

By

Published : Mar 10, 2021, 9:39 PM IST

धर्मशालाःअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से सीयू के स्थाई परिसर और अस्थाई परिसरों में मूलभूत सुविधाओं के लिए चलाए गए अनिश्चितकालीन धरने का आज 14वां दिन है. साथ ही क्रमिक भूख हड़ताल का 7वां दिन है, जिसमें आज वी वॉक की छात्राएं नानकी और नीलम भूख हड़ताल पर बैठी हैं.

लगातार 14वें दिन छात्रों के आंदोलन में प्रशासन की ओर से कोई भी जवाब ना आने पर आज एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कैंपस में वीसी व रजिस्ट्रार ढूंढो अभियान चलाया गया, जिसमें धौलाधार परिसर से लेकर कैंप ऑफिस तक छात्रों ने टॉर्च दिया, फ्लैशलाइट व दूरबीन का इस्तेमाल करते हुए वीसी और रजिस्ट्रार को ढूंढा.

वीडियो

केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की नहीं ली सुध

एबीवीपी के इकाई अध्यक्ष वैभव खरवाल ने कहा कि आज 14 दिन बीत जाने के बाद भी केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रशासन को छात्रों की जरा भी सुध-बुध नहीं है. कई दिनों से छात्र अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए कैंपस में भूख हड़ताल पर और अनिश्चितकाल धरने पर बैठे है. परंतु प्रशासन व सरकार का एक भी व्यक्ति उनसे मिलने नहीं आया और न ही उनकी बातों को सुना.

केंद्रीय विश्वविद्यालय के नाम पर राजनीति करने वालो का करेगा विरोध

एबीवीपी के विभाग संयोजक अभिषेक ने कहा कि जिस तरह प्रदेश की विभिन्न सरकारों ने चाहे वो भाजपा की हो या कांग्रेस की दोनों ने केंद्रीय विश्वविद्यालय के ऊपर राजनीति करने का काम किया है और कई सांसदों ने उसको अपने ड्रीम प्रोजेक्ट बता कर इसके ऊपर राजनीति की है यह बिल्कुल गलत है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद आगामी चुनावों में केंद्रीय विश्वविद्यालय के नाम पर राजनीति करने वालों का विरोध करेगी. ये आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक छात्रों की मांगों को मान नहीं लिया जाता.

पढ़ें:चंबा: तीसा में गहरी खाई में गिरी बस, अभी तक 9 लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details