धर्मशाला: जिला कांगड़ा में कॉन्स्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन 11 अगस्त को राधा स्वामी सत्संग परौर में किया जाएगा. जिला पुलिस द्वारा अभ्यर्थियों को परीक्षा से संबधित सभी दिशा निर्देश पहले ही दे दिए गए हैं.
जानकारी के अनुसार लगभग 12 हजार अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा का समय दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक होगा. लिखित परीक्षा के लिए सीटिंग प्लान एसपी कार्यालय में नोटिस बोर्ड पर लगाया जाएगा. वहीं, सभी पुलिस थानों व चौकियों के नोटिस बोर्ड पर भी सिटिंग प्लान लगाया गया है.