हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ा में 10 कोरोना मरीज आए सामने, पांच लोगों ने जीती कोरोना से जंग - कोरोना संक्रमित

लगातार दूसरे दिन कांगड़ा जिला में कोविड-19 के 10 मामले सामने हैं, जिसमें से 3 लोग होम क्वारंटीन और 7 लोग संस्थागत क्वारंटीन थे. सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें कोविड केयर सेंटर बैजनाथ और डाढ शिफ्ट किया गया है.

corona positive cases
कोविड-19

By

Published : Jun 26, 2020, 8:55 PM IST

धर्मशाला: कांगड़ा जिला में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. लगातार दूसरे दिन कांगड़ा जिला में कोविड-19 के 10 मामले सामने हैं, जिसमें से 3 लोग होम क्वारंटीन और 7 लोग संस्थागत क्वारंटीन थे. सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें कोविड केयर सेंटर बैजनाथ और डाढ शिफ्ट किया गया है.

सीएमओ कांगड़ा गुरदर्शन गुर्ता ने इसकी पुष्टि की है. उपमंडल पालमपुर के बियाड़ा गांव के 22 वर्षीय युवक की सैंपल रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. ये व्यक्ति दिल्ली से 18 जून को कांगड़ा आया था और होम क्वारंटीन था. दूसरा संक्रमित 36 वर्षीय व्यक्ति नगरोटा के सरोत्री गांव का रहने वाला है. यह फरिदावाद से 25 जून को लौटा था और धर्मशाला कोविड अस्पताल में भर्ती था.

वहीं, 45 वर्षीय एक व्यक्ति और उसका 18 साल का बेटा जयसिंहपुर के रहने वाले हैं. यह दिल्ली से 18 जून को लौटे थे. दोनों ही तलवाड़ में संस्थागत क्वारंटीन थे. इसके अलावा जस्वां क्षेत्र में 17 जून को दिल्ली से लौटे दोनों भाई कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और संस्थागत क्वारंटीन में थे.

वहीं, 19 जून को दिल्ली से बाबा बडोह की 16 साल की युवती की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. ये मसल में संस्थागत क्वारंटीन थी. जयसिंहपुर की 38 साल की महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ये 18 जून को दिल्ली से कांगड़ा आई था और तलवाड़ में संस्थागत क्वारंटीन थी. इसके साथ ही जयसिंहपुर के डगोह गांव का 43 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. यह 20 जून को दिल्ली से आया था और होम क्वारंटीन था. वहीं, धर्मशाला की 43 साल की महिला 14 जून को गाज़ियाबाद से आई थी और होम क्वारंटीन थी.

वहीं, शुक्रवार को जिला कांगड़ा में पांच लोगों ने कोरोना को मात दी है और उन्हें घर भेज दिया गया है, जिसमें से तलाड़ा की एक 29 साल की महिला, जयसिंहपुर की 30 साल की महिला, धीरा की 46 वर्षीय महिला, ज्वाली से 29 साल का व्यक्ति और डरोह की 30 साल की महिला ने कोरोना से जंग जीत ली है. प्रशासन ने उन्हें सात दिनों तक घर में रहने के निर्देश दिए हैं. जिला में कोरोना पॉजिटिव के अब तक कुल 288 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 102 एक्टिव केस हैं. 134 पॉजिटिव नागरिक स्वस्थ हो चुके हैं और दो की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details