हमीरपुर: जिला भर में गेहूं की फसल पीले रतुए की चपेट में आ गई है. आलम यह है कि इस बीमारी की चपेट में आकर गेहूं की फसल पीली पड़ चुकी है. फसल पर टूटा पीले रतुआ का कहर देखकर कृषि विभाग की टीमें पूरी तरह अलर्ट हो गई है. अब किसानों की फसलों को इस बीमारी से बचाने के लिए कृषि विभाग खुद खेतों में उतर आया है.
कृषि विभाग की तरफ से टीमें गठित कर पीले रतुए को खत्म करने के लिए दवाई का स्प्रे किया जा रहा है. विभाग की मानें तो पीला रतुआ रोग नादौन ब्लॉक, बिझड़ी ब्लॉक, हमीरपुर ब्लॉक और भोरंज ब्लॉक में फैल चुका है. फसल को लगी इस बीमारी की गंभीरता को देखते हुए कृषि विभाग की टीमें किसानों को लगातार जागरूक कर रही हैं, ताकि फसल को नुकसान से बचाया जा सके.