भोरंज/हमीरपुर:उपमंडल भोरंज में एक दिवसीय अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की कार्यशाला व जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. विधायिका कमेलेश कुमार ने कारय्क्रम की अध्यक्षता की.
इस अवसर पर विधायक कमलेश कुमारी ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया और लोगों से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का भरपूर लाभ उठाने के लिए कहा. तहसील कल्याण अधिकारी भोरंज एवं जिला कल्याण अधिकारी हमीरपुर डा. संजीव शर्मा ने विधायका एवं उपस्थित जनसमूह का शिविर में पहुंचने पर हार्दिक अभिनन्दन किया.
इस अवसर पर समस्त विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत करवाया. जिला कल्याण अधिकारी डॉ. संजीव शर्मा ने लोगों को अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं वारे जानकारी देने के साथ साथ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की.
अशोभनीय व्याव्हार करने पर सजा का प्रावधान
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाज की समस्त जातियों के लोगों को किसी भी धार्मिक स्थल, स्कूल, कॉलेज, समारोह, सार्वजनिक स्थानों पर जाने की स्वतंत्रता है. यदि इस संबंध में आपके साथ कोई अशोभनीय व्याव्हार करता है तो उसके लिए सजा का भी प्रावधान है.