हमीरपुर: देश में बढ़ती महंगाई और महिला असुरक्षा के माहौल को लेकर सीटू के कार्यकर्ताओं ने हमीरपुर में विरोध प्रदर्शन किया और रैली भी निकाली. प्रदर्शन में अधिकतर महिलाओं ने हिस्सा लिया. हैदराबाद में महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के मामले में सीटू कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
हमीरपुर में हैदराबाद रेप मामले में सड़कों पर उतरी सीटू, केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन - सीटू कार्यकर्ताओं
हमीरपुर में हैदराबाद में महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के मामले में सीटू कार्यकर्ताओं व महिलाओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. रैली में अधिकतर महिलाओं ने हिस्सा लिया.
संगठन के पदाधिकारियों ने गांधी चौक पर एकत्रित जनसमूह को संबोधित किया. सीटू जिला सचिव हमीरपुर जोगिंदर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कई ऐसे केंद्रीय मंत्री हैं जिन पर महिला उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. भाजपा के इन मंत्रियों से उम्मीद नहीं की जा सकती है कि यह महिलाओं को सुरक्षा मुहैया करवा सकते हैं. वर्तमान समय में 1 दिन में देश में 66 बलात्कार के केस सामने आ रहे हैं.
संगठन का कहना है कि देश में बलात्कार और महिलाओं से दुर्व्यवहार की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. केंद्र सरकार अपने दावे के अनुसार कार्य नहीं कर रही है. कई मामले ऐसे हैं, जिसमें केंद्र सरकार के मंत्री शामिल हैं, लेकिन इन मामलों में भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.