हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ज्योली गांव में शराब का ठेका खुलने का महिलाओं ने किया विरोध, DC हमीरपुर को सौंपा ज्ञापन - jyoli village of hamirpur

जयोली पंचायत के वडितर गांव के एक महिला प्रतिनिधि ने डीसी हमीरपुर देवाश्वेता बनिक को ज्ञापन सौंपकर माध्यम गांव में खुलने वाले ठेके का विरोध जाहिर किया है. साथ ही मांग की यह शराब का ठेका गांव में ना खोला जाए.

DC office hamirpur
जयोली पंचायत में शराब का ठेका खुलने का लोगों ने किया विरोध

By

Published : Mar 17, 2021, 4:32 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर की जयोली पंचायत के वडितर गांव के एक महिला प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त हमीरपुर देवाश्वेता बनिक से मुलाकात की. महिला मंडल ने ज्ञापन के माध्यम गांव में खुलने वाले ठेके का विरोध जाहिर किया है. साथ ही मांग की यह शराब का ठेका गांव में ना खोला जाए.

ग्रामीणों ने प्रशासन से की ये मांग

महिला मंडल प्रधान सुलोचना कुमारी ने कहा कि हमारे गांव में ठेका नहीं खुला चाहिए. इस बाबत उन्होंने डीसी हमीरपुर एवं एसडीएम हमीरपुर को भी ज्ञापन सौंपा है उन्होंने कहा कि गांव में जो मंदिर है और बस स्टॉप भी है जिसके कारण अगर यहां पर शराब का ठेका खोला जाता है तो रात के समय लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा.

वीडियो.

ठेका खोलने का विरोध

ग्राम वासियों का कहना है कि गांव में दो मंदिर हैं. ऐसे में धार्मिक दृष्टि से यहां पर ठेका खोलना बिल्कुल उचित नहीं है. इसके अलावा यहां पर अगर ठेका खोला जाता है, तो स्थानीय महिलाओं को भी इससे परेशानी उठानी पड़ सकती है. गांव वालों का कहना है कि अगर ठेका खुलता है तो रास्तों से आना जाना महिलाओं के लिए मुश्किल हो जाएगा क्योंकि शराब पीकर कुछ लोग हुडदंग बाजी करते हैं. ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी भी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती तो भविष्य में ग्रामीणों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

पढ़ें:दूसरी बार मंडी से सांसद बने थे रामस्वरूप शर्मा, ऐसा रहा राजनीतिक सफर

पढ़ें:रामस्वरूप शर्मा ने सांसद बनने के बाद गोद लिया था मनाली गांव

ABOUT THE AUTHOR

...view details