सुजानपुर: जिला हमीरपुर के सुजानपुर में बुधवार को तेज आंधी और तूफान चलने के बाद बारिश हुई. बारिश होने से मौसम में ठंडक आई है. इसके कारण लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है. तेज आंधी और तूफान के कारण किसानों को भी परेशानी झेलनी पड़ी. खेतों में मक्की की बिजाई करते वक्त बारिश शुरू होने से किसानों को परेशानी उठानी पड़ी.
वहीं, कुछ किसानों ने इस बारिश को अदरक, अरबी, भिंडी, मिर्च, धान की फसल के लिए उत्तम बताया है. लोगों का कहना है कि बारिश होने भयंकर गर्मी से भी राहत महसूस हुई है. बारिश न होने से चलते सुजानपुर में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका था, लेकिन बुधवार सुबह आसमान में बादल देखने पर लोगों के चेहरे पर रौनक आ गई.
बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. जिसके चलते भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है. दोपहर के समय हुई बारिशके चलते दोपहिया वाहन चालकों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी और भींगते हुए अपने गंतव्य की ओर बढ़ना पड़ा. इसके अलावा किसानों का कहना है कि बारिश होने से सभी खरीफ की फसलों की बिजाई की जा सकती है.