हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भोरंज: बधानी में 7 और 8 फरवरी को वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन, तैयारी शुरू - प्रो वॉलीबॉल प्रतियोगिता

7 और 8 फरवरी को बधानी में सीनियर जिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. प्रतियोगिता हमीरपुर वॉलीबॉल संघ के चीफ पैटर्न राजेश शर्मा (राज) और युवक मंडल बधानी व ग्राम पंचायत बधानी के सहयोग से करवाई जा रही है. इस प्रतियोगिता में जिला हमीरपुर की वॉलीबॉल टीम का चयन होगा और यह टीम सीनियर वर्ग की राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता जिला मंडी में भाग लेगी जो 12 फरवरी से 14 फरवरी तक चलेगी.

Volleyball tournament to be held in Badhani
बधानी में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

By

Published : Feb 2, 2021, 12:16 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के बधानी में 7 और 8 फरवरी को सीनियर जिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. इस मामले में उपमण्डल भोरंज के अन्तर्गत हमीरपुर वॉलीबॉल संघ के प्रधान रविंद्र पटियाल व संयुक्त सचिव विनोद कुमार ने कहा कि सीनियर जिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.

मंडी में राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता

यह प्रतियोगिता हमीरपुर वॉलीबॉल संघ के चीफ पैटर्न राजेश शर्मा (राज) और युवक मंडल बधानी व ग्राम पंचायत बधानी के सहयोग से करवाई जा रही है. इस प्रतियोगिता में जिला हमीरपुर की वॉलीबॉल टीम का चयन होगा और यह टीम सीनियर वर्ग की राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता जिला मंडी में भाग लेगी जो 12 फरवरी से 14 फरवरी तक चलेगी.

राष्ट्रीय स्तर पर खेलेंगे चयनित खिलाड़ी

वहां से चयनित खिलाड़ी आगे नेशनल स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे और यह प्रतियोगिता ओडिशा में 5 मार्च से 11 मार्च तक होगी. विनोद कुमार प्रधान ग्राम पंचायत बधानी और रविंद्र पटियाल प्रधान हमीरपुर वालीबॉल संघ ने बताया कि वॉलीबॉल फेडरेशन के राज्य अध्यक्ष एवं ग्रामीण विकास पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर के प्रयासों से वॉलीबॉल खिलाड़ियों के लिए बेहतर प्रशिक्षण व्यवस्था की जा रही है.

प्रो वॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रदेश के 10 से अधिक खिलाड़ी

पिछले 3 वर्षों में राज्य के 10 से अधिक वॉलीबॉल खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा कर हिमाचल का नाम रोशन किया है. इस समय 10 से ज्यादा राज्य के वॉलीबॉल खिलाड़ी प्रो वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाह लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं. विनोद कुमार ने बताया की वॉलीबॉल फेडरेशन ने गांव गांव से वॉलीबॉल खिलाड़ियों को तलाश कर उनकी प्रतिभा को निखारने का मौका प्रदान किया है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में करवट बदलेगा मौसम, येलो अलर्ट हुआ जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details